14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्रः शिवसेना-बीजेपी में बढ़ी और दरार, अरविंद सांवत ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने का किया एलान

मुंबईः महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना की आपसी कलह अब खुल कर सामने आ गई है.दोनों दलों के बीच दरार की खाई गहरी होती जा रही है. 30 साल पुराना गठबंधन टूटने के कगार पर है. केंद्र की मोदी सरकार में शामिल शिवसेना के इकलौते मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफे का […]

मुंबईः महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना की आपसी कलह अब खुल कर सामने आ गई है.दोनों दलों के बीच दरार की खाई गहरी होती जा रही है. 30 साल पुराना गठबंधन टूटने के कगार पर है. केंद्र की मोदी सरकार में शामिल शिवसेना के इकलौते मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफे का एलान किया है.

ट्विटर पर इस्तीफे के फैसले की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना का पक्ष सच्चाई है. झूठे माहौल के साथ नहीं रहा सकता है. अरविंद सावंत ने कहा कि 11 बजे इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. यह फैसला ऐसे में उन्होंने किया है जब महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनाने की खबरें हैं.

अरविंद सावंत के इस्तीफे के ऐलान के साथ ही तय हो गया है कि शिवसेना एनडीए से बाहर हो गई है. अरविंद सावंत दक्षिणी मुंबई से सांसद हैं और केंद्र में शिवसेना के कोटे से मंत्री हैं. उन्हें बाहरी उद्योग मंत्रालय दिया गया था, लेकिन अब उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है.शिवसेना के इस नए दांव को महाराष्ट्र में एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है.

बता दें कि एनसीपी ने महाराष्ट्र में गठबंधन से पहले शिवसेना के सामने एनडीए से अलग होने की शर्त रखी है. अब सवाल यह है कि केंद्र में मोदी की टीम से अलग होने के बाद क्या शिवसेना एनडीए से भी अलग होने का लान करेगी. इधर, अरविन्द सावंत के मोदी कैबिनेट से इस्तीफे के एलान के तुरंत बाद दिल्ली में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की हाईलेवल बैठक होने जा रही है.

कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक में शिवसेना को समर्थन देने पर फैसला हो सकता है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि आज 10 बजे मीटिंग होने वाली है और उसमें आलाकमान के निर्देश के मुताबिक फैसला लिया जाएगा. लेकिन उसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक का जो फैसला है कि हमें विपक्ष में ही बैठना चाहिए.

बीजेपी ने सरकार बनाने से किया इनकार
गैरतलब है कि बीजेपी ने रविवार को राज्यपाल से मिलकर यह स्वीकार कर लिया था कि शिवसेना की मदद के बिना वह राज्य में सरकार नहीं बना सकती. राज्यपाल से मीटिंग के बाद बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है. हम सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं. सेना चाहे तो कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बना सकती है.
राज्यपाल से मिलने वाले नेताओं में कार्यकारी मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस, चंद्रकांत पाटिल, विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. इसके बाद राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 105 सीटों पर जीत मिली थी वहीं शिवसेना 56 सीटें जीतकर दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला था लेकिन 50-50 फॉर्मूले की वजह से दोनों दलों में मतभेद हो गया. जिस कारण राज्य सरकार के गठन का मामला अधर में लटक गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें