पटना : तीन से ज्यादा अारोपों में फंसे पुलिस पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष की कुर्सी से हटाने के पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पटना जिला के दो सर्किल इंस्पेक्टर समेत 19 थानाध्यक्षों को एसएसपी गरिमा मलिक ने शुक्रवार को हटा दिया है. उन सभी को पुलिस लाइन भेज दिया गया है.
Advertisement
दो सर्किल इंस्पेक्टर समेत 19 थानाध्यक्षों को हटाया गया
पटना : तीन से ज्यादा अारोपों में फंसे पुलिस पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष की कुर्सी से हटाने के पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पटना जिला के दो सर्किल इंस्पेक्टर समेत 19 थानाध्यक्षों को एसएसपी गरिमा मलिक ने शुक्रवार को हटा दिया है. उन सभी को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. इसमें 13 इंस्पेक्टर व छह […]
इसमें 13 इंस्पेक्टर व छह सब इंस्पेक्टर हैं. हटाये गये थानाध्यक्षों में दीघा के सुनील कुमार, सचिवालय के प्रदीप कुमार, मसौढ़ी के सीताराम साह, खाजेकलां के अबरार अहमद, बहादुरपुर के चेतनानंद झा, परसा बाजार के जय प्रकाश, जक्कनपुर के रघुनाथ प्रसाद ,दीदारगंज के अभिजीत कुमार, शाहपुर के नसीम अहमद, खगौल के श्रीहरि ओझा, ट्रैफिक थाना बाइपास के रामकुमार सिंह, एनटीपीसी के ऋतुराज सिंह, भदौर के साकेत, पंचमहला के सुशील कुमार राहुल, खुशरूपुर के ज्योति कुमार बासु, सिगोड़ी के रश्मि रंजन और दुल्हिन बाजार के थानेदार दीना नाथ सिंह शामिल हैं. इनके साथ ही बिहटा के सर्किल इंस्पेक्टर योगेश चंद्रा व बख्तियारपुर के सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार भी शामिल हैं.
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय का आदेश आया है कि जिन पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ तीन से अधिक आरोप के बाबत विभागीय कार्रवाई चल रही है, उन्हें थानाध्यक्ष के पद से हटा दिया जाये. इसी आदेश के तहत 19 पुलिस पदाधिकारियों को हटा दिया गया है. पटना जिला को 19 पुलिस पदाधिकारी मिले हैं और उन लोगों को ही थानाध्यक्ष के पद पर तैनात किया जायेगा.
इधर, सात अगस्त को पुलिस पदाधिकारी अबरार अहमद, सीताराम साह, जयप्रकाश व नसीम अहमद की पोस्टिंग पुलिस मुख्यालय ने कर दी थी. जबकि नौ अगस्त को पुलिस लाइन भेजे जाने वालों की लिस्ट में भी इन चारों पुलिस पदाधिकारियों का नाम था.
अपराध नियंत्रण को मिले 19 पुलिस पदाधिकारियों में से ही होगी तैनाती
बताया जाता है कि हाल में ही पटना जिला को अपराध नियंत्रण के लिए मिले 19 पुलिस पदाधिकारियों को ही अब इन थानों में तैनाती की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement