14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में चार दर्जन से अधिक घर जलकर राख

अमनौर : स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर-अमनौर हाता दलित बस्ती गांव में खाना बनाने के क्रम में लगी आग से लगभग चार दर्जन से अधिक झोंपड़ीनुमा व छत के घर जल कर राख हो गये. दलित बस्ती गांव निवासी त्रिभुवन राम के घर गैस सिलिंडर के फटने के कारण आग अचानक चारों तरफ फैल […]

अमनौर : स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर-अमनौर हाता दलित बस्ती गांव में खाना बनाने के क्रम में लगी आग से लगभग चार दर्जन से अधिक झोंपड़ीनुमा व छत के घर जल कर राख हो गये. दलित बस्ती गांव निवासी त्रिभुवन राम के घर गैस सिलिंडर के फटने के कारण आग अचानक चारों तरफ फैल गयी. लोग कुछ समझ पाते कि आग ने भंयकर रूप ले लिया.

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोगों को आग बुझाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लोगों के साहस व समझदारी के कारण किसी माल-जाल का नुकसान नहीं हुआ. आग लगते ही सभी लोग पूरे परिवार के साथ घर से बाहर निकल गये और शोर मचाने लगे.
घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ साथ दो-चार किलोमीटर दूर के लोगों ने भी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने के लिए बोरिंग से पानी की व्यवस्था की और बाल्टी और अन्य बर्तन ले पानी पटाने की कोशिश में लग गये. इधर अगलगी की घटना में अपने घर रखे सारे आमान जलने के कारण अग्निपीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल था.
आग लगने से जहां गांव में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड विभाग को दी. घंटों देरी के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने में सफल रही. हालांकि तब तक चार दर्जन से अधिक घर जल कर पूरी तरह से खाक हो गये. इससे लगभग 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान बताया जाता है.
अगलगी की घटना से घर में रखे कपड़े, गहने. खाने पीने का सामान सहित नकद स्वाहा हो गया. आग लगने का कारण खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर का फटना बताया जाता है. हालांकि इसमें किसी जान-माल का नुकसान नहीं होने की बात बतायी गयी है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर मढ़ौरा एसडीओ विनोद तिवारी, अमनौर बीडीओ विभु विवेक, अमनौर सीओ सुशील कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और घटना की तहकीकात की.
अमनौर सीओ सुशील कुमार ने बताया कि अभी घटना में कितने घर जले हैं, कितने परिवार प्रभावित हैं, जांच की जा रही है. तत्काल में सरकारी स्तर से कैंप लगाकर सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं राजद नेता सुनील कुमार राय ने भी मौके पर पहुंच अग्निपीड़ित परिवारों से मिलकर ढाढ़स दिलाया.
सांसद आवास भी आ सकता था चपेट में : स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के अमनौर आवास से महज दो सौ गज की दूरी पर अगलगी की घटना हुई थी. मंगलवार को अमनौर हाता दलित बस्ती गांव के लिए अमंगल रहा.
आग पर जल्द काबू नहीं होता तो पूरे गांव के साथ-साथ सांसद आवास भी इसके जद में आ जाता. मालूम हो कि स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी का पैतृक घर अमनौर हरनारायण में है. उनके घर के एक सौ गज उत्तर अमनौर हाता दलित बस्ती गांव है.
वहां बीच गांव में अगलगी की घटना हुई. हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयास के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां व दमकल टीम के कर्मचारियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. सांसद राजीव प्रताप रूडी को इसकी सूचना मिलने के बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अविलंब अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता मुहैया कराने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें