Advertisement
फुलवारीशरीफ : 2022 तक किसानों की आमदनी होगी दोगुनी
पटना में भ्रूण स्थानांतरण प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला एवं सांड माता फार्म के शिलान्यास समारोह फुलवारीशरीफ : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि देशी नस्लों के पशुओं के भ्रूण का संरक्षण और उन्हें उन्नत करके देशी नस्ल को बचाये रखने के लिए सरकार व्यापक रूप में काम कर रही है. देशी […]
पटना में भ्रूण स्थानांतरण प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला एवं सांड माता फार्म के शिलान्यास समारोह
फुलवारीशरीफ : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि देशी नस्लों के पशुओं के भ्रूण का संरक्षण और उन्हें उन्नत करके देशी नस्ल को बचाये रखने के लिए सरकार व्यापक रूप में काम कर रही है. देशी पशुओं के नस्ल को उन्नत करने के लिए तेजी से काम हो रहा है टेस्ट ट्यूब बेबी की तर्ज पर पशुओं के भ्रूण को संरक्षित किया जा रहा है.
बिहार में सबसे ज्यादा सबसे बड़ा बिहार में फ्रिजेन सीमेन बैंक खोला गया. बक्सर में भी आठ करोड़ की लागत से काम शुरू हो रहा है. किसानों की दोगुनी आमदनी वर्ष 2022 तक होनी सुनिश्चित है. केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह शनिवार को बामेती में भ्रूण स्थानांतरण प्रौद्योगिकी परियोजना का शिलान्यास करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने पटना में भ्रूण स्थानांतरण प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला एवं सांड माता फार्म के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि अब बिहार के किसानों व पशुपालकों को अच्छी नस्ल के दुधारू पशु खरीदने के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा. समारोह मंच से ही भ्रूण स्थानांतरण प्रौद्योगिकी परियोजना का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने रिमोट दबा कर किया.
कार्यक्रम में कम्फेड निदेशक एन विजय लक्ष्मी, कृषि विभाग के भारत सरकार और बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ ही पटना डेयरी प्रोजेक्ट के एमडी सुधीर कुमार सिंह और कम्फेड के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement