खूंटी : अड़की के जरंगा में बाइक सवार दो अपराधियों ने कमलाकांत अहीर नामक धान व्यवसायी के घर से 56 हजार रुपये लूट लिये. घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की है.
व्यवसायी घर पर थे. इसी दौरान ग्रे रंग की बाइक से दो अपराधी पहुंचे. व्यवसायी को कट्टा व चाकू का भय दिखाकर रुपये लूट कर तमाड़ की ओर भाग निकले. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.
खूंटी : मुरहू के गोड़ाटोली स्थित मुरहू ऑटोमोबाइल्स के कर्मचारियों को हथियार दिखाकर बाइक सवार दो अपराधियों ने 25 हजार रुपये लूट लिये. घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे की है. जानकारी के अनुसार घटना के वक्त पेट्रोल पंप पर तीन महिला सेल्समैन थीं.
इसी दौरान बाइक से दो अपराधी पहुंचे. एक ने हेलमेट जबकि दूसरे ने नकाब पहन रखा था. दोनों अपराधियों ने महिला सेल्स मेन को पिस्टल व चाकू का भय दिखा कर उनके बैग में रखा तेल बिक्री का पैसा लूट लिया. अपराधियों ने पंप के कैश रूम में भी घुसने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. करीब 10 मिनट में लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये.
अपराधियों के हाथ करीब 25 हजार रुपये लगे हैं. अपराधियों का हुलिया पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस हुलिया के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है. एसडीपीओ रणवीर सिंह ने कहा कि घटना की बाबत कुछ सुराग मिले हैं. अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.