सिसई(गुमला) : सिसई थाना अंतर्गत लकेया गांव निवासी परसु महतो (75 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी. उसका शव गांव के दक्षिण भाग में 400 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ के नीचे मिला. परसु महतो झाड़-फूंक का काम करता था. घटना सोमवार देर शाम की है.
Advertisement
झाड़-फूंक करनेवाले वृद्ध की हत्या
सिसई(गुमला) : सिसई थाना अंतर्गत लकेया गांव निवासी परसु महतो (75 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी. उसका शव गांव के दक्षिण भाग में 400 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ के नीचे मिला. परसु महतो झाड़-फूंक का काम करता था. घटना सोमवार देर शाम की […]
पुलिस ने मंगलवार की सुबह को शव बरामद किया. जानकारी के अनुसार परसु महतो सोमवार शाम चार बजे बकरी चराने खेत गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. जब परसु घर नहीं आया तो रात आठ बजे घर वाले खोजने निकले. पेड़ के नीचे शव पड़ा हुआ था. मृतक के लाठी व पेड़ में खून का छीटा लगा हुआ है. वृद्ध का गला रेता गया है.
कपाल पर तेज धार हथियार से मारा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि परसु महतो काफी वृद्ध हो चुका था. गला रूंध जाने से बोल नहीं सकता था. वह समाजसेवी था. किसी को भी सांप या कुत्ता काट लेता था, तो झाड़-फूंक कर ठीक कर देता था. मंगलवार की सुबह को हत्या की सूचना के बाद थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो, पुअनि उदय शंकर प्रसाद पुलिस जवानों के साथ लकेया गांव पहुंचे. पूछताछ व जांच -पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. हत्या के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement