लकड़ीनबीगंज : भगवानपुर थाना क्षेत्र के चर्चित मलमलिया चौराहे पर बना ब्रेकर जानलेवा साबित हो रहा है. अभी महज तीन दिन पहले इस ब्रेकर पर बाइक से गिर कर एक महिला की मौत हो गयी थी. इसी बीच गुरुवार को रात भी ब्रेकर के चलते बाइक से गिरकर तीन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि मशरक थाना क्षेत्र के हरपुर जान निवासी सादा मियां के पुत्र अरमान अपने दोस्त के साथ बसंतपुर की तरफ से आ रहा था. अभी वह मलमलिया चौक पर बने ब्रेकर पर पहुंचे ही थे कि बाइक से संतुलन खो दिया. इसके बाद सड़क किनारे खड़ी एक महिला से जा टकराया. इस घटना में अरमान व महिला गंभीर रूप से घायल हो गये.
पीछे बैठा दोस्त को भी खरोंचे आयी है. स्थानीय लोगों ने तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों न अरमान व महिला की हालत नाजुक देख सीवान रेफर कर दिया. घायल महिला कौड़िया पंचायत के वार्ड सदस्य मलमलिया निवासी बिखारी सिंह की पत्नी विभावती देवी बतायी जाती है. सीवान से भी दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. मालूम हो कि बीते छह मार्च को इसी ब्रेकर के चलते अपने संबंधी के यहां तिलक में शामिल होने आयी बर्नपुरा निवासी संतोष सिंह की पत्नी बिंदु देवी की मौत हो गयी थी.