किशनगंज : ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया स्थित एसबीआइ के शाखा के कैशियर रतनकांत झा के सुसाइड नोट ने शाखा प्रबंधक व सफाई कर्मी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. मृतक कैशियर रतनकांत झा ने छह सुसाइड नोट अपनी पत्नी, बड़े पुत्र, छोटे पुत्र, बहू और एसबीआइ संघ के महासचिव के नाम लिखा था,
जिसमें गलगलिया एसबीआइ शाखा प्रबंधक और सफाई कर्मी की करतूतों को उजागर किया गया है. सुसाइड नोट मिलने के साथ ही परिजनों ने मंगलवार की देर शाम सदर थाना पहुंच सुसाइड नोट की प्रति पुलिस को सौंपते हुए एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी थी.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार दास व सफाई कर्मी राजीव कुमार झा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक कैशियर रतनकांत झा के सुसाइड नोट ने गलगलिया में बैंक शाखा की पूरी बैंकिंग व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है़
सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र है कि कैशियर का बायोमीट्रिक फिंगर लेकर सिस्टम को खोल लिया जाता था और उनके नाम पर सफाई कर्मी राजीव कुमार झा मनमानी तरीके से सिस्टम का उपयोग करता था और लेन-देन का काम
कैशियर ने सुसाइड…
करता था. विरोध करने पर शाखा प्रबंधक और सफाई कर्मी के द्वारा धमकी दी जाती थी. सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि बैंक में सुरा और सुंदरी का भी खेल जारी था. साथ ही यह भी लिखा है कि शाखा प्रबंधक और सफाई कर्मी ने नाजायज रूप से अकूत संपत्ति अर्जित की है. इसके अलावा नोटबंदी के दौरान भी इन लोगों के द्वारा भारी अनियमितता बरती गयी है.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी राजीव मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मामले को सीबीआइ को सौंपा जायेगा. पुलिस ने शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार दास व सफाई कर्मी राजीव कुमार झा को हिरासत में लिया है. बताते चलें कि गलगलिया शाखा में कार्यरत कैशियर की सोमवार को बस स्टैंड के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. उसके एक दिन बाद सात अलग-अलग पृष्ठों में लिखे सुसाइड नोट में शाखा प्रबंधक व सफाई कर्मी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया है. मालूम हो कि इस घटना के बाद बैंकिंग सिस्टम में एक बड़ा घोटाला उजागर होगा. पुलिस ने राजीव झा के घर पर छापेमारी कर पुलिस की तैनाती कर दी है.