31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, कहा- आचार संहिता का पालन न करने पर होगी कार्रवाई

जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि 15 जनवरी तक रैली, जनसभा, रोड शो, पद यात्रा पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

Aligarh News: विधानसभा चुनाव-2022 की घोषणा के बाद डीएम ने सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ चुनाव को लेकर बैठक की. इस दौरान चुनाव प्रचार से लेकर वोटों की गिनती तक सभी मुद्दों पर चर्चा की गई.

राजनीतिक पार्टियों की बुलाई बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने राजनीतिक दलों से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के संबंध में बैठक ली. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों, पार्टी पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन करना है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही होगी.

Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ में पहले चरण में होगा मतदान, जानिए सभी विधानसभाओं का सियासी समीकरण

जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि 15 जनवरी तक रैली, जनसभा, रोड शो, पद यात्रा पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. 15 जनवरी के बाद कोरोना स्थिति के मद्देनजर आयोग से जो निर्देश मिलेंगे, वैसा किया जाएगा.

Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ में 14 जनवरी के बाद भाजपा खोलेगी अपने ‘पत्ते’, उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा तेज
अभी भी मतदाता का जुड़ सकता है नाम

मतदाता सूची में यदि पात्र मतदाताओं का नाम जुड़ने से छूट गया है, तो नामांकन तिथि से पूर्व तक आवेदन दिया जा सकता है. मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है. यदि अभी कोई संशोधन कराना है, तो आवेदन कर सकते हैं.

दो रैलियों में 30 मिनट का अंतर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि एक रैली निकलने के बाद दूसरी रैली के मध्य 30 मिनट का समय का अंतर रखा जाएगा. हालांकि 15 जनवरी तक अभी किसी प्रकार का रोड शो, पदयात्रा या रैली के आयोजन पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है.

ऐसे करें नामांकन

नामांकन के लिए अधिकतम दो वाहन ही प्रयोग में लाए जाएंगे, जो निर्धारित स्थान तक ही जा पाएंगे. नामांकनकर्ता के साथ प्रत्याशी सहित तीन व्यक्ति ही अंदर नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. दफ्तर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से लिखित अनुमति के उपरांत ही खोल सकेंगे.

Also Read: National Water Awards 2020: उत्तर प्रदेश को मिला पहला पुरस्कार, अलीगढ़ की डीएम भी सम्मानित
नया खाता खुलेगा, इतना कर सकेंगे खर्चा

वरिष्ठ कोषाधिकारी महिमा चंद्र ने बताया कि प्रत्याशियों का नया खाता खुलेगा और निर्वाचन के संबंध में उसी से निर्वाचन संबंधित खर्च किए जाएं. एक प्रत्याशी को 40 लाख रुपये तक की व्यय सीमा निर्धारित की गई है. यदि निर्धारित सीमा से अधिक खर्च करना पाया जाता है, तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाई अमल में लाई जाएगी.

पेड़ न्यूज, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

पेड न्यूज और सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी या एक-दूसरे पर टीका टिप्पणी से संबंधित खबरों से बचा जाए. निर्वाचन के दौरान मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के साथ सोशल मीडिया टीम पूरी तरह सक्रिय रहेगी. इस तरह की कोई जानकारी संज्ञान में आती है, तो संबंधित के विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें