ePaper

रांची के टॉप BCA कॉलेज, कैंपस प्लेसमेंट के लिए मशहूर

11 Dec, 2025 7:20 pm
विज्ञापन
Ranchi Top BCA College

Ranchi Top BCA College (कॉलेज स्टूडेंट्स की सांकेतिक तस्वीर AI Generated)

Ranchi Top BCA College: BCA कोर्स युवाओं के लिए एक बढ़िया करियर ऑप्शन बन चुका है. अगर आप रांची में रहकर बीसीए करना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन हैं. रांची में कई टॉप यूनिवर्सिटीज और प्राइवेट कॉलेज हैं जो BCA कोर्स करवाते हैं और स्टूडेंट्स को मजबूत करियर की दिशा देते हैं.

विज्ञापन

Ranchi Top BCA College: क्या आप इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में अपना करियर (IT Sector Career) बनाने की सोच रहे हैं. साथ ही रांची में बीसीए कोर्स कराने वाले बेस्ट कॉलेज की खोज कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. अपने करियर को स्टार्ट करने से पहले बीसीए कोर्स के बारे में पूरी जानकारी, फीस और स्कोप के बारे में जानना जरूरी है. यह आर्टिकल रांची में बीसीए कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for BCA) के बारे में सब कुछ समझने में मदद करेगा.

रांची में कई ऐसे रेपुटेड प्राइवेट यूनिवर्सिटीज हैं जो आईटी सेक्टर में करियर मजबूत बनाने के लिए छात्रों को बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स (BCA Course) प्रवाइड करते हैं. इस आर्टिकल में रांची के कई बेस्ट बीसीए कॉलेज, टॉप इंस्टीट्यूट की लिस्ट, उनके फीस स्ट्रक्चर और बीसीए कोर्स के बाद करियर के अवसरों में बताया गया है.

Top BCA College in Ranchi: रांची के टॉप बीसीए कॉलेज

यहां प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की लिस्ट दी गई है जो बीसीए कोर्स प्रदान करते हैं:-

  • उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी, रांची
  • बीआईटी मेसरा , रांची
  • आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, झारखंड
  • ऐमिटी यूनिवर्सिटी, रांची
  • आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी, रांची

उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी मॉडर्न ऐकडेमिक अप्रोच, स्किल्ड फैकल्टी मेम्बर और छात्रों को बेहतर करियर देने के लिए रांची के बेस्ट बीसीए कॉलेज की लिस्ट में शामिल है. ऐसे में जिन छात्रों को इस कॉलेज में बीसीए कोर्स के लिए एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट umu.ac.com चेक कर सकते हैं.

बीआईटी मेसरा, रांची

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, मेसरा रांची में है. यह एक टेक्निकल एंड इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट है. बीआईटी मेसरा भारत के टॉप टेक्निकल इंस्टीट्यूट में से एक है. यहां माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, डलॉइट जैसी कंपनी प्लेसमेंट देने के लिए आती है. जिन छात्रों को इस कॉलेज में बीसीए कोर्स के लिए एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट bitmesra.ac.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

ICFAI यूनिवर्सिटी, झारखंड

यह झारखंड में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. इसे झारखंड स्टेट ऐक्ट के तहत एस्टैब्लिश किया गया है और इसे यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है. यहां बीसीए कोर्स के लिए बहुत सारे इंटर्नशिप, प्लेसमेंट की ऑफर भी आते हैं. जिन छात्रों को इस कॉलेज में एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट iujharkhand.edu.in चेक कर सकते हैं.

Amity University, रांची

यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, जो ऐमिटी एजुकेशन ग्रुप का हिस्सा है. यह कॉलेज यूजीसी से मान्यता प्राप्त है. यहां कैंपस में लाइब्रेरी और हॉस्टल की भी सुविधा दी गई है. एमिटी यूनिवर्सिटी अपने कैंपस प्लेसमेंट के लिए मशहूर है. ऐसे में जिन छात्रों को यहां बीसीए कोर्स के लिए एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट amity.edu.in में जाकर चेक कर सकते हैं.

RVS कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

यह एक प्राइवेट और इंजीनियरिंग कॉलेज है, जो रांची से कुछ दूर स्थित जमेशदपुर में है. यहां बीसीए में जैसे साइबर सिक्युरिटी, डाटा साइंस, मशीन लर्निंग जैसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी स्किल बढ़ाने में छात्रों को मदद करते हैं. जिन छात्रों को यहां एडमिशन लेना है, वे कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट rvscollege.ac.in विजिट कर सकते हैं.

-(स्मिता की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: बिहार का टॉप बीटेक कॉलेज, Microsoft से Amazon जैसी कंपनी का बना फेवरेट

नोट: यह आर्टिकल करियर गाइड के उद्देश्य से तैयार किया गया है. प्रभात खबर इसमें बताए गए किसी भी कॉलेज को रैंक नहीं देता है या किसी को बेहतर या खराब नहीं कहता है.

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें