ePaper

प्लेसमेंट में IIT को टक्कर देता है ये सरकारी कॉलेज, Google में 49 लाख का पैकेज

5 Oct, 2025 4:15 pm
विज्ञापन
Best BTech College

Best BTech College (सांकेतिक फोटो)

Best BTech College: गूगल में नौकरी पाना हर छात्र का सपना होता है. भारत में IITs का नाम Google जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट देने वाले कॉलेजों की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. हालांकि, यूपी के एक सरकारी कॉलेज की चर्चा हर तरफ अपने शानदार प्लेसमेंट पैकेज को लेकर हो रही है. इस कॉलेज के छात्रों को Google में प्लेसमेंट मिला है.

विज्ञापन

Best BTech College: हर इंजीनियरिंग छात्र का सपना होता है कि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद Google या Microsoft जैसी टॉप टेक कंपनियों में नौकरी पाए. आमतौर पर ऐसे बड़े प्लेसमेंट IITs या NITs जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से ही देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार यूपी के एक सरकारी कॉलेज ने सभी को चौंका दिया है.

Best BTech College in UP: यूपी के टॉप कॉलेज में शामिल

लखनऊ स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET Lucknow) ने शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड बनाया है. यहां के छात्रों को Google और Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियों से करोड़ों के पैकेज पर नौकरी मिली है. इस कॉसेज का नाम यूपी के बेस्ट कॉलेज की लिस्ट में शामिल है.

IET Lucknow Placement 2025 Brochure

Which College is Better Than IITs: प्लेसमेंट में आईआईटी को टक्कर देने वाला कॉलेज

यह उपलब्धि इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET Lucknow) के छात्रों ने हासिल की है. यह कॉलेज उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन एक प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान है. IET की स्थापना 1984 में हुई थी और यह डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) से संबद्ध है. हर साल यहां हजारों छात्र बीटेक, एमटेक और एमबीए जैसे कोर्सेज में एडमिशन लेते हैं.

How Many Student Get Google Job: गूगल में कितने छात्रों का प्लेसमेंट?

IET लखनऊ के दो छात्रों ने Google में शानदार प्लेसमेंट हासिल किया है. इन दोनों छात्रों को 49 लाख रुपये प्रतिवर्ष (CTC) का पैकेज मिला है. यह किसी भी सरकारी कॉलेज के लिए गर्व की बात है. Google जैसी कंपनी में चयन होना छात्रों की मेहनत और कॉलेज के मजबूत तकनीकी माहौल का नतीजा है.

What is Highest Package in Microsoft in IET: माइक्रोसॉफ्ट में कितने का पैकेज?

Google के साथ-साथ Microsoft ने भी IET के एक छात्र को ऑफर दिया है. इस छात्र को 52 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज मिला है. इसके अलावा भी आईईटी लखनऊ में कई बड़ी कंपनियों से टॉप प्लेसमेंट मिला है.

What is Off Campus in IET Lucknow: ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट कितना रहा?

IET लखनऊ का ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट भी काफी शानदार रहा है. यहां के एक छात्र को 1.2 करोड़ रुपये के ऑफ-कैंपस पैकेज पर नौकरी मिली है. यह पैकेज कई IIT या IIIT के औसत प्लेसमेंट से भी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: BTech छात्र के लिए कौन सा कॉलेज है बेस्ट? आईआईटी मद्रास या आईआईटी बॉम्बे, जानें

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें