ePaper

Best BTech Branch: कंप्यूटर साइंस पर भारी पड़ा यह ब्रांच, 64 लाख का हाईएस्ट पैकेज

27 Aug, 2025 5:59 pm
विज्ञापन
Best BTech Branch MNIT

Best BTech Branch MNIT Jaipur (सांकेतिक फोटो)

Best BTech Branch: इंजीनियरिंग के सबसे मशहूर ब्रांच की बात करें तो सबसे ऊपर नाम कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का आता है. हालांकि, कई कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड में BTech Computer Science ब्रांच का रिकॉर्ड कम हुआ है. वहीं, कुछ ब्रांच ऐसे हैं जिनका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कंप्यूटर साइंस से बेहतर रहा है. ऐसे ही एक कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं.

विज्ञापन

Best BTech Branch: जब भी इंजीनियरिंग के सबसे लोकप्रिय ब्रांच की चर्चा होती है तो सबसे पहले नाम कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का ही आता है. देश-दुनिया के टॉप आईटी सेक्टर और टेक कंपनियों में सबसे ज्यादा मांग इसी ब्रांच (Best BTech Branch) के छात्रों की रहती है. हालांकि, हाल के कुछ सालों में देखा गया है कि कंप्यूटर साइंस का प्लेसमेंट रिकॉर्ड हमेशा हर कॉलेज में टॉप पर नहीं रहता. कई बार दूसरी ब्रांच के छात्र बेहतर परफॉर्म करके ज्यादा पैकेज हासिल कर लेते हैं.

MNIT Jaipur Placement Record: 64 लाख का हाईएस्ट पैकेज

मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर (MNIT Jaipur) देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में गिना जाता है. यहां हर साल देश–विदेश की बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लेती हैं. सेशन 2023-24 में इस कॉलेज ने शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड बनाया. कंप्यूटर साइंस के छात्रों को इस साल 64 लाख रुपये का हाईएस्ट पैकेज मिला. लेकिन यहां परंपरागत सोच से अलग एक खास ट्रेंड देखने को मिला, जब दूसरी ब्रांच ने कंप्यूटर साइंस को पीछे छोड़ दिया.

MNIT Jaipur Placement Record 2023-24 यहां चेक करें.

Best BTech Branch: कंप्यूटर साइंस में कम हुआ प्लेसमेंट

MNIT जयपुर के 2023-24 सेशन में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच (BTech ECE Branch) ने कंप्यूटर साइंस से बेहतर परफॉर्मेंस दी. इस ब्रांच के 78.38 फीसदी छात्रों को जॉब ऑफर मिले जबकि कंप्यूटर साइंस (BTech Computer Science) में यह आंकड़ा 75.4 फीसदी रहा. इसी तरह पिछले सेशन 2022-23 में भी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ने कमाल दिखाया.

इस ब्रांच में हाईएस्ट पैकेज 64 लाख रुपये का रहा जबकि कंप्यूटर साइंस का हाईएस्ट पैकेज 57.75 लाख रुपये तक सीमित रह गया, इन आंकड़ों से साफ है कि अब सिर्फ कंप्यूटर साइंस ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी ब्रांच भी बेहतरीन अवसर प्रदान कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, बिना JEE-CUET ऐसे मिलेगा दाखिला

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें