UP Weather: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और कोहरे का कहर जारी है. लोगों को रात और सुबह के समय सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक ठंड का कहर जारी रहेगा. राज्य के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है.
25 से 27 दिसंबर तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार 25 से 27 दिसंबर तक पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के संभाग में कहीं-कहीं घना से अत्यंत घना कोहरा होने की संभावना है.
23,24 और 28 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 23, 24 और 28 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के संभाग में कहीं-कहीं घना कोहरा होने की संभावना है.
बाराबंकी उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला
उत्तर प्रदेश का बाराबंकी सबसे ठंडा जिला साबित हुआ. वहां का न्यूनतम तापमान 4.5 रिकॉर्ड किया गया. जबकि इटावा का 6.4 डिग्री सेल्सियस, शाहजहांपुर 6.5 डिग्री सेल्सियस, कानपुर नगर 7 डिग्री सेल्सियस और बुलंदशहर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: वर्क फ्रॉम होम नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई, मनजिंदर सिरसा ने दी चेतावनी
ये भी पढ़ें: भारी बारिश, बर्फीले तूफान की चेतावनी, 22,23,24 दिसंबर तक कोहरे का अलर्ट, मौसम की करवट

