Dhurandhar 2: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन शानदार प्रदर्शन कर रही है. आदित्य धर की मूवी ने दर्शकों से लेकर सेलेब्स के भी होश उड़ा दिए. मूवी ने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. मूवी में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन, राकेश बेदी ने भी जबरदस्त काम किया है. इस बीच मेकर्स ने बताया कि ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च, 2026 में रिलीज होने वाली है. फैंस जाने के लिए बेताब है कि अगले पार्ट में क्या दिखाया जाएगा. इसे लेकर राकेश ने खुलासा किया है.
‘धुरंधर 2’ को लेकर राकेश बेदी ने दिया हिंट
फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के ससुर और पाकिस्तानी राजनेता जमील जमाली के रोल में राकेश बेदी दिखे हैं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स संग एक इंटरव्यू में ‘धुरंधर 2’ की कहानी के बारे में हिंट दिया है. एक्टर ने बताया, “रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) और दूसरे बड़े राजनेताओं के कड़े विरोध के बावजूद आपने देखा कि कैसे जमील हमजा को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने में कामयाब रहा. हालांकि अब जब उसे एहसास हो गया है कि हमजा अपनी मनमर्जी से काम कर रहा है तो वह उसकी लगाम खींच सकता है. वह उसके नीचे से कालीन भी खींच सकता है (हंसते हुए). मैं इससे ज्यादा आपको नहीं बताऊंगा.”
‘धुरंधर’ की कमाई
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘धुरंधर’ ने 15 दिनों में 483.00 करोड़ रुपये की टोटल कमाई कर ली. आपको डे वाइज कलेक्शन बताते हैं-
- Day 1- 28 cr
- Day 2-32 cr
- Day 3- 43 cr
- Day 4- 23.25 cr
- Day 5- 27 cr
- Day 6- 26 cr
- Day 7- 27 cr
- Day 8- 32.5 cr
- Day 9- 53 cr
- Day 10- 58 cr
- Day 11- 30.5 cr
- Day 12- 30.5 cr
- Day 13- 25.5 cr
- Day 14- 23 cr
- Day 15- 22.50 cr
Total 483 cr

