12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निक जोनास ने रीक्रिएट किया ‘आप जैसा कोई’, प्रियंका चोपड़ा के कैमियो ने खींचा सबका ध्यान

Priyanka Chopra-Nick Jonas: निक जोनास ने बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘आप जैसा कोई’ पर एक एनर्जेटिक डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा का खास कैमियो नजर आया, जिसने फैन्स का ध्यान खींच लिया. 45 साल पुराना यह गाना एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

Priyanka Chopra-Nick Jonas: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति, इंटरनेशनल पॉप स्टार निक जोनास सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ, फैमिली मोमेंट्स और खासतौर पर बॉलीवुड गानों पर बने वीडियो के जरिए फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं. एक बार फिर इस कपल ने कुछ ऐसा ही किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

निक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

दरअसल, निक जोनास ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार और एनर्जेटिक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निक, उनके भाई और प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के आइकॉनिक सॉन्ग ‘आप जैसा कोई’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं. वीडियो में तीनों का मस्ती भरा अंदाज और एनर्जी देखते ही बनती है. खास बात यह रही कि इस वीडियो में प्रियंका का कैमियो फैन्स का ध्यान खींच ले गया.

View this post on Instagram

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

निक जोनास ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज के शो से पहले माहौल बनाने वाला गाना.” इससे साफ है कि यह वीडियो किसी लाइव परफॉर्मेंस से पहले का है, जिसमें निक ने बॉलीवुड के इस क्लासिक गाने को पार्टी सॉन्ग के तौर पर एंजॉय किया.

45 साल पुराना गाना, आज भी उतना ही हिट

गौरतलब है कि ‘आप जैसा कोई’ साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुर्बानी’ का सुपरहिट गाना है. इसे मशहूर सिंगर नाजिया हसन ने आवाज दी थी. गाने का म्यूजिक बिद्दु ने तैयार किया था और यह अपनी रिलीज के बाद से ही पार्टी एंथम बना हुआ है. जीनत अमान की स्टाइलिश परफॉर्मेंस ने इस गाने को खास पहचान दिलाई थी.

बॉलीवुड गानों से निक का खास लगाव

यह पहली बार नहीं है जब निक जोनास बॉलीवुड गाने पर डांस करते दिखे हों। इससे पहले भी वह कई हिंदी गानों पर वीडियो शेयर कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में निक ने बताया था कि उन्हें बॉलीवुड म्यूजिक और डांस काफी पसंद है और इन गानों पर थिरकना उन्हें बेहद आसान लगता है.

प्रियंका और निक की यह जोड़ी एक बार फिर साबित कर रही है कि देसी और विदेशी म्यूजिक का मेल फैन्स को खूब पसंद आता है.

यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show 4: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 का प्रोमो रिलीज, प्रियंका चोपड़ा बनीं पहली मेहमान

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel