Priyanka Chopra-Nick Jonas: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति, इंटरनेशनल पॉप स्टार निक जोनास सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ, फैमिली मोमेंट्स और खासतौर पर बॉलीवुड गानों पर बने वीडियो के जरिए फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं. एक बार फिर इस कपल ने कुछ ऐसा ही किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
निक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
दरअसल, निक जोनास ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार और एनर्जेटिक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निक, उनके भाई और प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के आइकॉनिक सॉन्ग ‘आप जैसा कोई’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं. वीडियो में तीनों का मस्ती भरा अंदाज और एनर्जी देखते ही बनती है. खास बात यह रही कि इस वीडियो में प्रियंका का कैमियो फैन्स का ध्यान खींच ले गया.
निक जोनास ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज के शो से पहले माहौल बनाने वाला गाना.” इससे साफ है कि यह वीडियो किसी लाइव परफॉर्मेंस से पहले का है, जिसमें निक ने बॉलीवुड के इस क्लासिक गाने को पार्टी सॉन्ग के तौर पर एंजॉय किया.
45 साल पुराना गाना, आज भी उतना ही हिट
गौरतलब है कि ‘आप जैसा कोई’ साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुर्बानी’ का सुपरहिट गाना है. इसे मशहूर सिंगर नाजिया हसन ने आवाज दी थी. गाने का म्यूजिक बिद्दु ने तैयार किया था और यह अपनी रिलीज के बाद से ही पार्टी एंथम बना हुआ है. जीनत अमान की स्टाइलिश परफॉर्मेंस ने इस गाने को खास पहचान दिलाई थी.
बॉलीवुड गानों से निक का खास लगाव
यह पहली बार नहीं है जब निक जोनास बॉलीवुड गाने पर डांस करते दिखे हों। इससे पहले भी वह कई हिंदी गानों पर वीडियो शेयर कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में निक ने बताया था कि उन्हें बॉलीवुड म्यूजिक और डांस काफी पसंद है और इन गानों पर थिरकना उन्हें बेहद आसान लगता है.
प्रियंका और निक की यह जोड़ी एक बार फिर साबित कर रही है कि देसी और विदेशी म्यूजिक का मेल फैन्स को खूब पसंद आता है.
यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show 4: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 का प्रोमो रिलीज, प्रियंका चोपड़ा बनीं पहली मेहमान

