21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIM Indore की नई पहल, शुरू किया लीडरशिप प्रोग्राम

IIM Indore New Course: आज की दुनिया पहले जैसी नहीं रही. हर दिन नई तकनीक आ रही है. इस दौर में सिर्फ अच्छा मैनेजर होना काफी नहीं है, बल्कि ऐसा लीडर चाहिए जो हालात को समझे, दूर की सोच रखे और सही फैसले ले सके. इसी जरूरत को समझते हुए IIM Indore ने Jaro Education के साथ मिलकर एक प्रोग्राम शुरू किया है.

IIM Indore New Course: आज की दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है. कभी टेक्नोलॉजी नई चुनौती बनकर सामने आती है, तो कभी देशों के बीच तनाव और नीतियों में बदलाव कारोबार और प्रशासन दोनों को प्रभावित करता है. ऐसे हालात को एक्सपर्ट्स VUCA कहते हैं, यानी Volatility, Uncertainty, Complexity और Ambiguity. इसी को ध्यान में रखकर IIM Indore ने Jaro Education के साथ मिलकर एक प्रोग्राम शुरू किया है.

इस प्रोग्राम का नाम Corporate and Public Leadership in a VUCA World रखा गया है. इस कोर्स को Jaro Education के साथ मिलकर पेश किया गया है, जो इसका मार्केटिंग पार्टनर है. यह 10 महीने का लर्निंग प्रोग्राम है, जिसे खास तौर पर कामकाजी प्रोफेशनल्स और लीडरशिप रोल में मौजूद लोगों के लिए डिजाइन किया गया है.

IIM Indore New Course: इस प्रोग्राम का मकसद

ANI के अनुसार, इस कोर्स का मकसद लीडर्स को सिर्फ बिजनेस चलाना नहीं सिखाना है, बल्कि उन्हें यह समझाना है कि बदलते हालात में सही फैसले कैसे लिए जाएं. आज के समय में लीडर को सरकार की नीतियों, अंतरराष्ट्रीय राजनीति और टेक्नोलॉजी के असर को भी समझना जरूरी हो गया है.

किन विषयों पर मिलेगी जानकारी?

यह प्रोग्राम सिर्फ थ्योरी तक सीमित नहीं रहेगा. इसमें केस स्टडी, सिमुलेशन और पॉलिसी वर्कशॉप शामिल होंगी. यानी रियल लाइफ उदाहरणों के जरिए यह समझाया जाएगा कि जटिल हालात में सही फैसला कैसे लिया जाए. इससे पार्टिसिपेंट्स को किताबों की जानकारी के साथ-साथ प्रैक्टिकल सोच भी मिलेगी.

इस कोर्स में आज की बड़ी चुनौतियों पर फोकस किया जाएगा. जैसे देशों के बीच ट्रेड टकराव, नए रेगुलेशन, जलवायु से जुड़े खतरे और AI आधारित अर्थव्यवस्था का उभार. पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहेगी. केस स्टडी, सिमुलेशन और पॉलिसी वर्कशॉप के जरिए रियल लाइफ सिचुएशन को समझाया जाएगा.

Image 231
फेक ग्राफ़िक्स से सावधान रहें

यह भी पढ़ें: BBA के लिए बेस्ट है कोलकाता! मैनेजमेंट करियर बनाने वालों के लिए टॉप कॉलेज की लिस्ट

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel