10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घाटशिला में कैंप कोर्ट शुरू करायेंगे : सोमेश

बार एसोसिएशन ने विधायक व जनप्रतिनिधियों का किया स्वागत

घाटशिला. घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बार एसोसिएशन कार्यालय में सम्मान समारोह हुआ. इस अवसर पर जीत के बाद पहली बार घाटशिला कोर्ट पहुंचे विधायक सोमेश सोरेन, जिला पार्षद कर्ण सिंह और मुखिया बनाव मुर्मू समेत झामुमो के वरिष्ठ नेता जगदीश भकत, काजल डॉन समेत आदि का अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया. विधायक ने अधिवक्ताओं और बार एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. विधायक ने कहा कि घाटशिला अनुमंडल में कैंप कोर्ट को पुन: शुरू करने के लिए उपायुक्त से आग्रह करेंगे. सप्ताह में एक दिन कैंप कोर्ट का संचालन हो. दूर-दराज के लोगों को सुविधा मिलेगी. बार एसोसिएशन भवन से जुड़े मुद्दों पर पहल करेंगे.

बुरुडीह के विकास की योजना जल्द धरातल पर उतरेगी: उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक स्व रामदास सोरेन द्वारा विकास की जो लकीर खींची गयी थी, उसी दिशा में कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है. बुरुडीह पर्यटन स्थल के विकास के लिए प्रस्तावित 175 करोड़ रुपये की योजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रयास हो रहा है. मऊभंडार में एचसीएल-आइसीसी स्कूल को पुनः शुरू कराने की दिशा में पहल करने की बात कही.

बार परिसर में वाई-फाई की सुविधा दिलायेंगे : कर्ण सिंह

बार एसोसिएशन के महासचिव बबलू प्रसाद मुखर्जी ने कहा कि घाटशिला अनुमंडल में कैंप कोर्ट महीनों से बंद रहने से लोगों को जमशेदपुर जाना पड़ता है. जिप सदस्य कर्ण सिंह ने बार एसोसिएशन परिसर में वाई-फाई सुविधा बहाल करने का आश्वासन दिया. वहीं मुखिया बनाव मुर्मू ने न्यायालय के बाहर जलमीनार स्थापना की दिशा में पहल करने की बात कही. मौके पर अधिवक्ता बलबीर सिंह, जेडी पटेल, शैलेश सिंह, हीरक मोहंती, सुनील सीट, बापिन पाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel