10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अल्पसंख्यक के हितों की रक्षा के लिए सबकी जिम्मेवारी

परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में घोषित किया गया है.

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में घोषित किया गया है. इसका उद्देश्य अल्पसंख्यकों (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी, बांग्लाभाषी एवं उड़ियाभाषी) को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना है एवं उनके कल्याणार्थ चलायी जा रही योजनाओं से अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि सभी मिल-जुल कर रहें, अच्छे से रहें. आप लोगों के लिए अल्पसंख्यक आयोग बना हुआ है. वहीं कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लोगों द्वारा किए गए मांगों पर विश्वास दिलाते हुए कहा कि जो भी यथोचित होगा, उस पर जिला प्रशासन के स्तर से अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी. कहा कि अल्पसंख्यक के हितों की रक्षा के लिए सबकी जिम्मेवारी है. उन्होंने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, श्रम अधीक्षक देव कुमार मिश्रा, जिला नियोजन पदाधिकारी प्रशांत टुडू, जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार व अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel