रांची : सिटीजन फाऊंडेशन ने कहा है कि जयपाल सिंह स्टेडियम और बारी पार्क को बचाने की मुहिम में आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है. फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रभात खबर फेसबुक लाइव में आंदोलन की दिशा और इसके उद्देश्यों पर खुलकर बात की. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा, हम व्यापारी के तौर पर नहीं, नागरिक के तौर पर निर्माण के विरोध में आगे आये हैं. उन्होंने कहा किहम सवाल पूछेंगे.जनप्रतिनिधियों को इसका जवाब देना होगा. हमें हर चीज के बारे में जानने का पूरा हक है.
लाइव वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
वर्ष 2012 से जयपाल सिंह स्टेडियम को बचाने की मुहिम में लगे आर. पी शाही ने कहा, मैंने इसे बचाने के लिए क्या नहीं किया. सभी को पत्र लिखे, आरटीआई डाला ब्यूरोक्रेट्स को लिखा, लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई.अब आंदोलन तेज करना पड़ा रहा है. हमने आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है. कैंडल मार्च निकालेंगे. मैं हर दिन सुबह सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति समेत एक-एक व्यक्ति को, ट्वीट कर रहा हूं, जो हमारे आंदोलन को सफल बना सकते हैं.
दीपक मारू ने कहा, यह विडंबना ही है कि एक जायज मांग नहीं सुनी जा रही है. इसके लिए इतना आंदोलन करना पड़ रहा है.

