जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन पर शनिवार सुबह गीतांजली एक्सप्रेस के यात्री आसिफ अहमद और टीटीई एसएस राणा में काफी देर तक बहस होती रही. विवाद इ-टिकट पर परिचय दिखाने की ओर था. आसिफ अहमद इ-टिकट पर आये थे. टीसी राणा को उन्होंने कंप्यूटर से निकाला आधार कार्ड दिया जिसे टीसी ने खारिज कर दिया व यात्री को टीटीइ कक्ष में ले आये. सूचना मिलते ही यात्री के परिजनों छात्र संघ के कई युवकों स्टेशन आ गये और मामले की जानकारी ली.
कफी देर हुज्जत के बाद युवकों ने राजनितिक पार्टी के नेता को धरना देने की तैयाररी के साथ बुलाया. हालांकि आरपीएफ की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मामले को शांत कराकर सभी को स्टेशन से भेजा.

