24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Wait Over : नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 भारत में लांच, जानें फीचर्स, कीमत आैर प्री-बुकिंग डेट

लंबे इंतजार के बाद नोकिया ने अपने तीनों एंड्रॉयड फोन नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 को भारत में लांच कर दिया है. फिनलैंड की हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया ने एचएमडी के साथ मिलकर ये नये स्मार्टफोन्स तैयार किये हैं. एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में भारत में नोकिया […]

लंबे इंतजार के बाद नोकिया ने अपने तीनों एंड्रॉयड फोन नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 को भारत में लांच कर दिया है. फिनलैंड की हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया ने एचएमडी के साथ मिलकर ये नये स्मार्टफोन्स तैयार किये हैं.

एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में भारत में नोकिया के इन स्मार्टफोन्स कीलांचिंग की. इन तीनों स्मार्टफोन्स के बारे में लोगों में लंबे समय से उत्सुकता थी. और इनके फीचर्स और कीमत के बारे में अब तक सिर्फ कयास ही लगाये जा रहे थे.

गौरतलब है कि इस साल फरवरीमहीनेमें बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया के ये तीनों मॉडल्स नोकिया 3310 के साथ पेश किये गये थे. लांचिंग के मौके पर कंपनी ने बताया कि भारत में बिकने वाले नोकिया के सभी फोन मेड इन इंडिया होंगे. नोकिया 3 की बिक्री 16 जून से शुरू होगी. वहीं, नोकिया 5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 7 जुलाई से शुरू होगी.

बताते चलें कि यह नोकिया लूमिया सिरीज के बाद आने वाले पहले स्मार्टफोन होंगे, जो भारत में लांच किये जा रहे हैं. यह पहला मौका है जब भारतीय कस्टमर्स के पास नोकिया को एंड्रॉयड के साथ यूज करने का मौका मिलेगा.

3310 रुपये की कीमत पर भारत में लांच हुआ नोकिया 3310, जानें फीचर्स

नोकिया और एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 3310 के साथ ये तीनों फोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में लांच किये थे. इससे पहले नोकिया 3310 को कंपनी ने भारत में 3310 रुपये की कीमत के साथ लांच किया था. इसहैंडसेटको जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.

लेकिन ये तीनों स्मार्टफोन भारतीय बाजार के लिहाज से काफी अहम हैं, क्योंकि यही तीन स्मार्टफोन दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में नोकिया को फिर उसकी बादशाहत कायम करने में मदद कर सकते हैं. आइए नजर डालें इनके फीचर्स आैर कीमत पर-

नोकिया 6 के फीचर्स

  • 5.5 इंच 720×1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला फुल एचडी डिस्प्ले
  • 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
  • एंड्रॉयड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज
  • क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
  • 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • 3000 एमएएच की बैटरी.
  • कीमत 14,999 रुपये.

Nokia 3310 : जान लें इसे खरीदने या न खरीदने की वजहें

नोकिया 5 के फीचर्स

  • 5.2 इंच 720×1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला फुल एचडी डिस्प्ले
  • एंड्रॉयड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज
  • क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
  • 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • 3000mAh की बैटरी.
  • कीमत 12,899 रुपये.

नोकिया 3 के फीचर्स

  • एंड्रॉयड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • मीडियाटेक का प्रोसेसर
  • 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा
  • 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज
  • 2650mAh की बैटरी
  • कीमत 9,499 रुपये.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें