34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भागलपुर वासी ट्रेन से जा सकेंगे बाबानगरी

कल से बांका-चानन के बीच चलेगी पैसेंजर ट्रेन भागलपुर/देवघर : ई सालों से लंबे इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गयीं. बुधवार से बांका से चानन के बीच रेल सेवा शुरू हो जायेगी. बहुप्रतिक्षित जसीडीह-बांका रेल लाइन पर यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु दोपहर 3:10 बजे दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड […]

कल से बांका-चानन के बीच चलेगी पैसेंजर ट्रेन

भागलपुर/देवघर : ई सालों से लंबे इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गयीं. बुधवार से बांका से चानन के बीच रेल सेवा शुरू हो जायेगी. बहुप्रतिक्षित जसीडीह-बांका रेल लाइन पर यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु दोपहर 3:10 बजे दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड के कार्यालय से इस ट्रेन को अॉनलाइन रवाना करेंगे. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरअो बी मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि नयी ट्रेन के परिचालन को लेकर हावड़ा से ट्रेन की नयी रैक
भागलपुर वासी ट्रेन…
जसीडीह के लिए चल चुकी है. इसे लेकर चानन स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पहली बार चानन के लोग ट्रेन से बाबा के दरबार जायेंगे. इस मार्ग के चालू होने से अब भागलपुर के लोग भी ट्रेन से बाबानगरी जा पायेंगे. भागलपुर से बांका और बांका से चानन जाने पर जसीडीह से चानन तक ट्रेन आयेगी और वहां से फिर देवघर होते हुए जसीडीह के लिए रवाना हो जायेगी.
टाइम शेड्यूल आने पर सभी स्टेशनों को होगा सर्कुलेट :
ट्रेन के सही ढंग से परिचालन के लिए जसीडीह-बांका के बीच सभी स्टेशनों में स्टेशन परिचालन कर्मियों की प्रतनियुक्ति कर दी गयी है. पीआरअो श्री मुर्मू ने बताया कि ट्रेन के परिचालन के लिए विभाग की अोर से तैयारी शुरू हो चुकी है. हालांकि रेलवे बोर्ड की अोर से रेल मंडल व जसीडीह स्टेशन प्रबंधक के पास ट्रेन के परिचालन को लेकर टाइम शेड्यूल अभी तक नहीं पहुंचा है. मंगलवार तक शेड्यूल आ जाने पर सभी स्टेशन प्रबंधकों को सर्कुलेट कर दिया जायेगा.
चार साल में पूरा हुआ 20 किमी रेलखंड का काम : बांका-चानन के बीच 2012 से काम शुरू हुआ था, जो जून 2016 में पूरा हो गया. चार साल में लगभग 20 किमी रेलखंड का काम पूरा हुआ. अभी जसीडीह से चानन स्टेशन तक ट्रेन आती है, लेकिन रेलखंड का काम नहीं होने से बांका तक ट्रेन नहीं आ पाती थी. अब यह सपना पूरा हो गया है. अब यह ट्रेन झारखंड के जसीडीह स्टेशन से होते हुए बांका तक जायेगी. अभी भागलपुर से लोग बांका इंटरसिटी और भागलपुर-बांका पैसेंजर ट्रेन से बांका तक का सफर करते हैं.
बांका से जसीडीह का 60 किमी का होगा सफर : जसीडीह से बांका तक का सफर लगभग 60 किमी का सफर होगा. जसीडीह से बांका स्टेशन के बीच देवघर, कटोरिया, करझौसा जैसे स्टेशन से होकर यह ट्रेन गुजरेगी. ट्रेन के परिचालन से मालदा डिवीजन के राजस्व में बढ़ोतरी होगी.
रेल मंत्री दिल्ली से करेंगे ऑनलाइन रवाना
ट्रेन के परिचालन को ले जसीडीह के लिए चल चुकी है हावड़ा से नयी रैक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें