Zelensky Response: शुक्रवार को वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वलेडिमिर जेलेंस्की की मीनरल डील को लेकर मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात का एक और उद्देश्य रूस के आक्रमण को खत्म करने को लेकर अमेरिका का समर्थन पाना था. इस मुलाकात के दौरान जेलेंस्की ने काले रंग का स्वेटशर्ट पहना था, जिसपर यूक्रेन का राष्ट्रीय चिह्न भी बना हुआ था. इसके साथ उन्होंने काले रंग के जूते और पैंट पहने रखे थे. वहीं ट्रंप ने सूट और टाई पहने फॉर्मल लुक में नजर आए.
उनके इस पहनावे ने मीडिया का ध्यान खींचा. अमेरिका के ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान वहां मौजूद एक पत्रकार ने उनके पहनावे को लेकर उनसे सवाल पूछते हुए कहा,”आपने सूट क्यों नहीं पहना है?” जिसका जवाब देते हुए जेलेंस्की कहते हैं,”जब यह युद्ध खत्म होगा, तब मैं भी सूट पहनूंगा, शायद आपके जैसी या उससे भी बेहतर.” इस दौरान उपराष्ट्रपति जेडी वांस हंसते हुए नजर आए. इसे पहले भी उन्हें पेरिस के नोट्रे डेम एलिसी पैलेस के पुन: उद्घाटन समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान ऐसे ही कपड़ों में देखा गया था.
डोनाल्ड ट्रंप का तंज
ओवल ऑफिस में बैठक से पहले जब जेलेंस्की वेस्ट विंग पहुंचे, तब उन्हें गाड़ी से इस पहनावे में उतरता देखकर डोनाल्ड ट्रंप उनके कपड़ों पर तंज कसते हुए कहा, “आज तो आप काफी तैयार होकर आए हैं.” जिस पर जेलेंस्की मुस्कुराते हुए नजर आए.
डोनाल्ड ट्रंप के जेलेंस्की के पहनावे पर प्रतिक्रिया देने के कुछ समय बाद व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बहस हो जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ जाती है कि जेलेंस्की को व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कहा जाता है. इसके अलावा ट्रंप ने ज़ेलेंस्की के ऊपर अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप भी लगाया.
यह भी पढ़े: Zelenskyy Reaction : अब होगा थर्ड वर्ल्ड वॉर! डोनाल्ड ट्रंप से नहीं डरते जेलेंस्की
यह भी पढ़े: Zelenskyy Video : 10 मिनट बहस, जेलेंस्की बिना लंच किए उठ गए, डोनाल्ड ट्रंप ने सुना दी खरी–खोटी