काठमांडू : सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड पर रविवार को यहां एक सार्वजनिक समारोह के दौरान युवक ने जूता फेंक दिया. जुमला जिले के निवासी युवक (22) ने जूता क्यों फेंका इसके कारण का अभी पता नहीं चला है. पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रचंड को जूता नहीं लगा.
उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब वह समारोह को संबोधित करने के बाद अपनी कुर्सी की तरफ लौट रहे थे. कम्युनिस्ट नेता भरत मोहन अधिकारी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया था.
पुलिस ने बताया कि जूता फेंकने वाला युवक एक पूर्व माओवादी लड़ाके का बेटा है. युवक को गिरफ्तार कर सिंह दरबार पुलिस सर्किल में रखा गया है.