16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोक्रोव्स्क क्यों कब्जाना चाहता है रूस? अगर यूक्रेन से छूटा यह एरिया तो क्या पुतिन हो जाएंगे मालामाल?

Why does Russia want to capture Pokrovsk? रूसी जनरल वालेरी गेरासिमोव द्वारा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दी गई ब्रीफिंग के अनुसार रूस अब शहर के 75% से अधिक हिस्से पर नियंत्रण का दावा कर रहा है. वहीं यूक्रेनी रक्षक बलों का कहना है कि वे शहर के उत्तरी हिस्सों में रूसी सैनिकों को अतिरिक्त जमीन कब्जा करने से रोक रहे हैं. अहम बात है कि रूस इस क्षेत्र पर कब्जा क्यों करना चाहता है.

Why does Russia want to capture Pokrovsk? रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई अब धीरे-धीरे चौथा साल पूरा करने के करीब है. 22 फरवरी 2022 से शुरू हुए इस युद्ध में अब रूस विजेता साबित होता दिख रहा है. हालांकि इसे सिद्ध करना मुश्किल है, क्योंकि यूक्रेन रूस के अंदर तक हमले कर रहा है. हालांकि जमीन की लड़ाई में रूस जरूर बाजी मार रहा है. रूस ने नवंबर में पोक्रोव्स्क इलाके में हमला तेज कर दिया. रूसी जनरल वालेरी गेरासिमोव द्वारा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दी गई ब्रीफिंग के अनुसार रूस अब शहर के 75% से अधिक हिस्से पर नियंत्रण का दावा कर रहा है. वहीं यूक्रेनी रक्षक बलों का कहना है कि वे शहर के उत्तरी हिस्सों में रूसी सैनिकों को अतिरिक्त जमीन कब्जा करने से रोक रहे हैं और उनकी यूनिटें रक्षा पंक्ति को मजबूती से थामे हुए हैं. लेकिन इस जगह को लेकर रूस इतनी आक्रामकता क्यों दिखा रहा है?

पोक्रोव्स्क कहाँ है, और यह क्यों महत्वपूर्ण है?

पोक्रोव्स्क पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र में स्थित है, जो रूसी नियंत्रण वाले डोनेट्स्क शहर से लगभग 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है. युद्ध से पहले यहाँ करीब 60,000 की आबादी थी और यह क्षेत्र एक अहम सड़क और रेल जंक्शन था, जिससे यूक्रेनी सेना अन्य अग्रिम मोर्चों तक सप्लाई भेजती थी. यह शहर पहले कई महत्वपूर्ण मोर्चों तक सैनिकों और उपकरणों की आपूर्ति का प्रमुख मार्ग था. 

एक पूर्व लॉजिस्टिक्स हब, पश्चिमी दोनेत्स्क का आखिरी बड़ा यूक्रेनी शहर और क्रामातोर्स्क व स्लोवियान्स्क के निकट स्थित होने के कारण यह दोनों देशों की सैन्य योजनाओं का मुख्य तत्व बन गया है. पोक्रोव्स्क पश्चिमी दोनेत्स्क में यूक्रेन के नियंत्रण वाला आखिरी बड़ा शहर है, जो इसे रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों से यूक्रेन के मध्य भागों की ओर जाने वाला द्वार बनाता है. यही भौगोलिक स्थिति इसे रूस की सैन्य रणनीति का केंद्र बना चुकी है.

पोक्रोव्स्क के लिए यह लड़ाई एक साल से भी अधिक समय से चल रही है. जो अभियान धीरे-धीरे बढ़ते दबाव से शुरू हुआ था, अब इस पूरे संघर्ष की सबसे निर्णायक लड़ाइयों में से एक बन चुका है. संघर्ष के दौरान लगभग सभी नागरिक शहर छोड़ चुके हैं. सभी बच्चों को भी निकाला जा चुका है और केवल कुछ ही निवासी शेष बचे हैं, जो क्षतिग्रस्त अपार्टमेंट ब्लॉक्स और गड्ढों से भरी सड़कों के बीच रह रहे हैं. शहर के पश्चिम में लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित कोकिंग-कोल खदान ने अपने संचालन रोक दिए हैं. कभी क्षेत्र की सबसे बड़ी टेक्निकल यूनिवर्सिटी भी यहीं थी, जो लगातार गोलाबारी के बाद अब पूरी तरह वीरान पड़ी है.

Ukraine Russia Map In Donbas Region
रूस-यूक्रेन मैप.

रूस पोक्रोव्स्क क्यों चाहता है?

रूस का घोषित लक्ष्य पूरे डोनबास पर नियंत्रण स्थापित करना है, जिसमें दोनेत्स्क और लुहान्स्क प्रांत आते हैं. वालेरी गेरासिमोव ने हाल ही में बयान दिया कि रूस इस इलाके के 80% प्रतिशत हिस्से पर काबिज है, जबकि 15 यूक्रेनी बटालियनें कुपियांस्क में पूरी तरह से घिरी हुई हैं. इस क्षेत्र का लगभग 10% हिस्सा लगभग यानी लगभग 5,000 वर्ग किलोमीटर अब भी यूक्रेन के पास है, जो मुख्य रूप से उत्तरी दोनेत्स्क में स्थित है. पोक्रोव्स्क पर कब्जा रूस को क्रामातोर्स्क और स्लोवियान्स्क की ओर बढ़ने का मार्ग देगा. ये दोनेत्स्क में यूक्रेन के नियंत्रण वाले सबसे बड़े शहर हैं. पोक्रोव्स्क और पास के कोस्तिआन्तिनिवका को कब्जे में लेकर रूस उत्तर की ओर दबाव बढ़ा सकता है और डोनबास में अपने अभियान को मजबूत कर सकता है.

पोक्रोव्स्क रूस के लिए राजनीतिक लक्ष्य भी बन चुका है. शहर को घेरने और कब्जे में लेने के लिए रूस ने लगभग 1,50,000 सैनिक तैनात किए हैं, जो यह दिखाने का प्रयास है कि युद्ध रूसी पक्ष में झुक रहा है. यह संदेश घरेलू जनता, कीव, और वाशिंगटन सबके लिए है. खासकर अमेरिका के लिए, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भविष्य की यूक्रेन नीति इसी पर निर्भर हो सकती है कि युद्ध में किसका पलड़ा भारी है. 

अगर पोक्रोव्स्क गिर गया तो क्या होगा?

पोक्रोव्स्क का पतन युद्ध के सैन्य और राजनीतिक परिदृश्य को बदल देगा. रूस को क्रामातोर्स्क और स्लोवियान्स्क तक बढ़ने का सीधा मार्ग मिल जाएगा. पश्चिम की ओर स्थित द्नीप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र अधिक असुरक्षित हो जाएगा. रूस अपनी बढ़त का तेजी से लाभ उठा सकता है. अवदीवका के 2024 में खोने के बाद, रूस पोक्रोव्स्क की ओर लगभग बिना रोक-टोक बढ़ा था. यूक्रेन पहले ही शहर के पीछे नई रक्षा पंक्तियाँ तैयार कर चुका है ताकि आवश्यक होने पर नियंत्रित तरीके से पीछे हट सके. 

शहर का पतन रूस को बड़ा राजनीतिक और प्रतीकात्मक लाभ देगा, ऐसे समय में जब रूसी अर्थव्यवस्था युद्ध खर्च पर निर्भर होते हुए भी धीमी होती दिख रही है और कीमतें बढ़ रही हैं. अगर पोक्रोव्स्क गिरता है, तो यूक्रेन की रक्षा क्षमता पर सवाल और गहरे होंगे. इससे अमेरिका में भी ऐसे आवाजें मजबूत हो सकती हैं जो वार्ता की ओर झुकाव रखती हैं.

Ukraine Russia Map In Donbas Region 1 1
किस जगह पर चल रही रूस यूक्रेन की लड़ाई. फोटो- सोशल मीडिया.

ट्रंप का पीस प्लान चर्चा में

ट्रंप का यूक्रेन पीस प्लान वैसे भी चर्चा में है. उन्होंने अपने 28 सूत्रीय इस योजना के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को 27 नवंबर तक का समय दिया है. इस योजना में उन्होंने रूस के कब्जाए गए क्षेत्रों में उसका क्लेम स्वीकार किया है. यानी डोनबास एरिया पर रूस का कब्जा होगा. क्रीमिया पर रूस का नियंत्रण सभी स्वीकार करेंगे. रूस ने भी इस परिस्थिति का फायदा उठाया और अपनी शर्तें थोप दीं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन सैन्य विस्तार नहीं करेगा और नाटो की सदस्यता नहीं लेगा. वहीं जेलेंस्की ने इसे अधर वाली स्थिति बताते हुए कहा कि वह अगर इस योजना को स्वीकार करता है, तो अपना क्षेत्र खो देगा और अस्वीकार करता है, तो एक दोस्त.

रूस के लिए यह स्थिति उन आर्थिक चुनौतियों के बीच भी महत्वपूर्ण है, जहाँ देश धीमी विकास दर, बढ़ती महंगाई और विदेशी कंपनियों की वापसी जैसी चुनौतियों से जूझ रहा है. ऐसे समय में सैन्य जीत सरकार के इस नैरेटिव को बल दे सकती है कि युद्ध अभी भी रूस की शर्तों पर आगे बढ़ रहा है.

रूस ने यह लड़ाई कैसे लड़ी है?

बाखमुत जैसी पिछली लड़ाइयों के विपरीत जहाँ रूस ने सीधे और भारी हमले किए, पोक्रोव्स्क पर अभियान अलग रहा है. रूस ने एक वर्ष से अधिक समय तक पिंसर (कैंची जैसी) रणनीति अपनाई, जिसमें, सीधे हमला करने की जगह शहर को धीरे-धीरे घेरने की कोशिश की. आपूर्ति मार्गों को निशाना बनाया और कई दिशाओं से दबाव बनाया. उसका मुख्य उद्देश्य यूक्रेनी रसद को बाधित करना और अंदर मौजूद सैनिकों की आपूर्ति रोकना था. इस अभियान में रूस ने, 2–3 सैनिकों की छोटी टीमों द्वारा धुंध का फायदा उठाते हुए घुसपैठ की, लगातार आर्टिलरी, ग्लाइड बम और FPV ड्रोन हमले किए. नागरिक वाहनों और मोटरसाइकिलों से नजदीकी पहुँचे और धुंध भरे मौसम का फायदा उठाकर यूक्रेन की ड्रोन निगरानी कमजोर करने जैसी रणनीतियाँ अपनाईं.

Ukraine Russia Map In Donbas Region 3
रूस को कहां होगा फायदा?

पोक्रोव्स्क में वर्तमान स्थिति क्या है?

पोक्रोव्स्क का मोर्चा अब भी बेहद चुनौतीपूर्ण है. रूस के विपरीत कीव स्थित 7वीं रैपिड रिस्पॉन्स कॉर्प्स ने कहा है कि यूक्रेनी सैनिक रूसी बलों को भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं और ड्रोन यूनिटों के जरिए अपनी स्थितियाँ मजबूत कर रहे हैं. उनके अनुसार रूस रेलवे पार कर कब्ज़ा बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यूक्रेनी सैनिक इन प्रयासों को रोक रहे हैं. रूसी सैनिक बड़ी संख्या में मारे जा रहे हैं. 

ओपन-सोर्स मैपिंग के अनुसार रूसी सेना ने 14 और 20 नवंबर को शहर के दो हिस्सों में रेलवे लाइन को पार कर लिया है. गेरासिमोव ने पुतिन को बताया कि रूसी बलों ने पोक्रोव्स्क के आसपास कई बस्तियाँ कब्जे में ले ली हैं और क्षेत्र में यूक्रेनी प्रतिरोध को खत्म कर रहे हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय ने फुटेज जारी की है जिसमें रूसी सैनिक दक्षिणी पोक्रोव्स्क की खाली और क्षतिग्रस्त सड़कों से गुजरते दिखते हैं, हालाँकि इसे स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका.

ये भी पढ़ें:-

तेजस लड़ाकू विमान की समस्या क्या है? ऑपरेशनल डिले, इंजन और प्रदर्शन से जुड़े, सवाल जो खड़ी कर रहे मुश्किल

पिछले तेजस क्रैश में बच गए थे पायलट, दुबई में हुए हादसे ऐसा क्यों नहीं हो सका? कहां हुई चूक?

पाकिस्तान में भीषण विस्फोट, उड़ गया आस-पास का इलाका, 20 लोगों की मौत कंफर्म, आग के गोला बन गई थी ग्लू फैक्टरी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel