21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा, 17 बच्चों समेत 71 लोगों की मौत, वीडियो देख कांप जाएंगे

Watch: अफगानिस्तान के हेरात में भीषण सड़क हादसा, जिसमें 17 बच्चों सहित 71 लोग मारे गए. प्रवासी अफगानों से भरी बस ट्रक और मोटरसाइकिल से टकराकर आग में जल गई.

Watch Herat Afghanistan Deadly Bus Accident: अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम 71 लोग मारे गए, जिनमें 17 बच्चे भी शामिल हैं. यह हादसा तब हुआ जब एक यात्री बस ट्रक और मोटरसाइकिल से टकराने के बाद आग की भेंट चढ़ गई.

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अहमदुल्लाह मुत्ताकी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना की पुष्टि करते हुए इसे हाल के समय का सबसे जानलेवा सड़क हादसा बताया. उन्होंने कहा, “हेरात में बस का ट्रक और मोटरसाइकिल से टकराने के बाद 71 लोगों की जान गयी.”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बस आग में जलती दिखाई दे रही है और आसपास खड़े लोग घबराए हुए हैं. प्रांतीय अधिकारी मोहम्मद यूसुफ सईदी ने AFP से कहा कि बस में ईरान से निर्वासित किए गए अफगान नागरिक सवार थे, जो इस्लाम कला बॉर्डर क्रॉस करके काबुल की ओर जा रहे थे. सईदी ने बताया, “बस में सवार सभी यात्री प्रवासी थे जिन्होंने इस्लाम कला से यात्रा शुरू की थी.”

Watch Herat Afghanistan Deadly Bus Accident: हादसे का कारण और आग लगना

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अहमदुल्लाह मुत्ताकी ने बताया कि हादसा हेरात शहर के बाहर गुजारा जिले में बस की अत्यधिक गति और लापरवाही के कारण हुआ. बस पहले मोटरसाइकिल से टकराई और फिर ईंधन से भरे ट्रक से टकराने के बाद आग लग गई. पुलिस ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री प्रवासी थे जिन्होंने इस्लाम कला बॉर्डर से यात्रा शुरू की थी. तीन यात्री हादसे से जीवित बचे, जबकि ट्रक और मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग भी मृतकों में शामिल हैं. AFP के एक पत्रकार ने हादसे के बाद सड़क पर जलती हुई बस और अन्य दो वाहनों के क्षतिग्रस्त अवशेष देखे.

ये भी पढ़ें: Most Dangerous Country 2025: महिलाओं के लिए खतरनाक देशों की लिस्ट, भारत या पाकिस्तान कहां की औरतें ज्यादा खौफ में

अफगानिस्तान में सड़क हादसों की बढ़ती समस्या

बीबीसी के अनुसार, अफगानिस्तान में सड़क हादसे आम हैं. इसके मुख्य कारण दशकों के संघर्ष के बाद खराब सड़कें, हाईवे पर खतरनाक ड्राइविंग और नियमों का कड़ाई से पालन न होना हैं. पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय अफगानिस्तान में ईंधन टैंकर और ट्रक से जुड़े दो हादसों में कम से कम 52 लोग मारे गए थे.

ईरान से लौट रहे प्रवासी और संकट

हाल के महीनों में ईरान की दबाव नीति के कारण लाखों अफगानी प्रवासी देश लौट रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी के अनुसार, इस साल अब तक ईरान और पाकिस्तान से 1.6 मिलियन से अधिक लोग लौट चुके हैं. ईरान में प्रवासियों के खिलाफ बढ़ती नफरत और भेदभाव ने हालात को और जटिल बना दिया है. जून में इजरायल के साथ छोटे युद्ध के बाद, ईरानी अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सैकड़ों हजारों अफगानों को जबरन वापस भेजा.

ये भी पढ़ें: भारत के सबसे खतरनाक सैनिक, जिनसे दुश्मन थर-थर कांपते हैं – ब्रिटेन भी बन चुका है फैन

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel