22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : इधर से सोना डोलो, उधर से पैसा निकलेगा!

Viral Video : शेन्झेन स्थित किंगहूड ग्रुप द्वारा Gold ATM मशीन को डेवलप किया गया है. ऑटोमेटेड गोल्ड ट्रांजेक्शन की बढ़ती मांग दर्शाती है कि Gold ATM के बाजार का तेजी से विस्तार हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

Viral Video : चीन का पहला गोल्ड एटीएम सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा–चीन के शंघाई शहर में Gold ATM लगे हुए हैं जहां आप सोने के बदले Cash रुपया प्राप्त कर सकते हैं. आप अपना सोना मशीन में डालिए मशीन सोने की शुद्धता की जांच करेगी और फिर सोने को पिघला देगी. इसके बाद फिर सोने की कितनी कीमत होगी उसके हिसाब से उतना रुपया आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. अब किसी पेपर वर्क की जरूरत नहीं. सोनार के घपले बाजी का भी डर खत्म. देखें वायरल वीडियो.

जानकारी के अनुसार, यह एटीएम शंघाई के सबसे व्यस्त मॉल्स में से एक में लगाया गया है. यह लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. पारंपरिक ज्वेलरी शॉप्स की तुलना में यह एक तेज और सुविधाजनक ऑप्शन है. लोग इसे इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें रियल-टाइम में सोने की शुद्धता की जांच की सुविधा है, लाइव प्राइसिंग नजर आती है. बैंक ट्रांसफर के जरिए पेमेंट भी किया जा सकता है.

Gold ATM मशीन का कामकाज है काफी उन्नत

Gold ATM मशीन का कामकाज काफी उन्नत और तकनीकी है. यह मशीन सबसे पहले 99.99% शुद्धता वाले सोने का वजन मापती है और फिर उसे 1,200 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पिघलाती है. इसके बाद मशीन शंघाई गोल्ड एक्सचेंज की लाइव दर के आधार पर सोने की कीमत तय करती है. भुगतान की राशि से एक मामूली सर्विस फीस काटी जाती है. यह सुविधा ऐसे समय में शुरू की गई है जब सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel