Viral Video : चीन का पहला गोल्ड एटीएम सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा–चीन के शंघाई शहर में Gold ATM लगे हुए हैं जहां आप सोने के बदले Cash रुपया प्राप्त कर सकते हैं. आप अपना सोना मशीन में डालिए मशीन सोने की शुद्धता की जांच करेगी और फिर सोने को पिघला देगी. इसके बाद फिर सोने की कितनी कीमत होगी उसके हिसाब से उतना रुपया आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. अब किसी पेपर वर्क की जरूरत नहीं. सोनार के घपले बाजी का भी डर खत्म. देखें वायरल वीडियो.
चीन के शंघाई शहर में Gold ATM लगे हुए हैं जहां आप सोने के बदले Cash रुपया प्राप्त कर सकते हैं।
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) April 21, 2025
आप अपना सोना मशीन में डालिए मशीन सोने की शुद्धता की जांच करेगी और फिर सोने को पिघला देगी फिर सोने की कितनी कीमत होगी उसके हिसाब से उतना रुपया आपके बैंक में जमा करा दिया जाएगा।
अब किसी… pic.twitter.com/8v9N9S4sjK
जानकारी के अनुसार, यह एटीएम शंघाई के सबसे व्यस्त मॉल्स में से एक में लगाया गया है. यह लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. पारंपरिक ज्वेलरी शॉप्स की तुलना में यह एक तेज और सुविधाजनक ऑप्शन है. लोग इसे इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें रियल-टाइम में सोने की शुद्धता की जांच की सुविधा है, लाइव प्राइसिंग नजर आती है. बैंक ट्रांसफर के जरिए पेमेंट भी किया जा सकता है.
Gold ATM मशीन का कामकाज है काफी उन्नत
Gold ATM मशीन का कामकाज काफी उन्नत और तकनीकी है. यह मशीन सबसे पहले 99.99% शुद्धता वाले सोने का वजन मापती है और फिर उसे 1,200 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पिघलाती है. इसके बाद मशीन शंघाई गोल्ड एक्सचेंज की लाइव दर के आधार पर सोने की कीमत तय करती है. भुगतान की राशि से एक मामूली सर्विस फीस काटी जाती है. यह सुविधा ऐसे समय में शुरू की गई है जब सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं.

