22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पीएम मोदी का ‘सहारा’, डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने जारी किया वीडियो

US President Election: अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है. चुनाव की तारीखें करीब आती जा रही हैं और दोनों बड़ी पार्टियां (डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन) अपने-अपने वोट बैंक को सुरक्षित रखने और दूसरे के मतों में सेंध लगाने का कोई अवसर नहीं छोड़ रही हैं. शायद यही कारण है कि भारतीय मूल के वोटरों को रिझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा लिया जा रहा है.

अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है. चुनाव की तारीखें करीब आती जा रही हैं और दोनों बड़ी पार्टियां (डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन) अपने-अपने वोट बैंक को सुरक्षित रखने और दूसरे के मतों में सेंध लगाने का कोई अवसर नहीं छोड़ रही हैं. शायद यही कारण है कि भारतीय मूल के वोटरों को रिझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा लिया जा रहा है.

दरअसल, रविवार को वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने एक वीडियो जारी किया जिसमें ट्रंप और मोदी साथ में हैं. ये वीडियो इसी वर्ष फरवरी का है जब ट्रंप भारत दौरे पर आए थे. अहमदाबाद के स्टेडियम में हुए इस बड़े आयोजन में दोनों नेताओं ने भाषण दिया था. ट्रंप विक्ट्री फाइनेंस कमिटी 2020 कैंपेन की राष्ट्रीय अध्यक्ष किंबर्ली गुइलफॉयल ने वीडियो को ट्वीट कर कहा लिखा कि रिपब्लिकन पार्टी को भारतीय अमेरिकियों का बड़ा समर्थन प्राप्त है.

https://twitter.com/kimguilfoyle/status/1297267137736781824

कहा, अमेरिका भारत के साथ बहुत अच्छे संबंध रखता है और हमारे अभियान को भारतीय अमेरिकियों का अच्छा समर्थन मिल रहा है. ट्रंप विक्ट्री फाइनेंस कमिटी 2020 कैंपेन को डोनाल्ड ट्रंप के बेटे हेड कर रहे हैं. उनकी योजना है कि भारतीय मूल के वोटरों को अपने पाले में रखा जाए.

भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति पद की प्रत्याशी

डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव के लिए उतार दिया गया है. कमला हैरिस के मैदान में आ जाने से चुनाव में थोड़ा रोमांच आ गया है. अब ये कहा जा रहा है कि कमला हैरिस अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए काम करेंगी साथ ही राष्ट्रपति पद पर जो बिडेन के लिए वोट मांगेगी, ऐसे में बिडेन के जीतने की संभावना अधिक होगी.

अब एक बात ये भी कही जा रही है कि अमेरिका के कुछ राज्यों में बड़े पैमाने पर रहने वाले भारतीय मूल के वोटर जिसे वोट देंगे, उसी की जीत पक्की मानी जाएगी. इससे अब ये गुणा भाग लगाया जा रहा है कि अमेरिका के किन-किन राज्यों में भारतीय वोटरों की संख्या अधिक है. फिलहाल ये सब राजनीतिक पंड़ितों का गुणा भाग है.

ट्रंप का कोई सिद्धांत नहीं है, रिकॉर्डिंग में ट्रंप की बहन ने कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी बहन और पूर्व न्यायाधीश मैरीन ट्रंप बैरी को शनिवार को रिलीज हुई कुछ रिकॉर्डिंग में अपने भाई की तीखी आलोचना करते हुए सुना जा सकता है. एक रिकॉर्डिंग में उन्होंने यहां तक कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का कोई सिद्धांत नहीं हैं. मैरीन ट्रंप बैरी की बातों को उनकी जानकारी के बिना उनकी भतीजी मैरी ट्रंप ने रिकॉर्ड कर लिया था.

Also Read: यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन, 2020 : छह भारतवंशी तय करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दिशा

मैरी ट्रंप की हाल ही में टू मच एंड नेवर एनफ: हाउ माइ फैमिली क्रियेटिड द वर्ल्ड्स मोस्ट डेंजरस मैन नाम की पुस्तक आयी थी. शनिवार को मैरी ने खुलासा किया था कि उन्होंने चुपके से बैरी के साथ 15 घंटों की आमने-सामने की बातचीत रिकॉर्ड कर ली थी. हालांकि उनसे इन रिकॉर्डिंग के स्रोतों को लेकर सवाल किए जा रहे हैं क्योंकि उनकी पुस्तक में इन रिकॉर्डिंग का कोई जिक्र नहीं है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें