10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US Elections Result : जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने, ट्रंप को दी मात

us election results जो बाइडन (Joe Biden) अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बन गये हैं.us news today live लंबे इंतजार के बाद यह तय हो गया है कि जो बाइडेन राष्ट्रपति होंगे. US Elections Resul

जो बाइडन (Joe Biden) अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बन गये हैं. लंबे इंतजार के बाद यह तय हो गया है कि जो बाइडेन राष्ट्रपति होंगे. जो बाइडेन सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं जो व्हाइट हाउस पहुंचे हैं. मीडिया की खबरों के अनुसार, डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बाइडेन ने 290 इलेक्टोरल वोट लेकर अपने विरोधी प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त दी है.

चुनावी परिणाम भले ही अब साफ हो गया हो लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने अभी हार नहीं मानी है. जो बाइडेन (Joe Biden) की संभावित जीत को वह कोर्ट में चुनौती देंगे. अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव परिणाम को ट्रंप चुनौती देंगे. डोनाल्ड ट्रंप को 290 के बदले 214 इलेक्टोरल वोट ही प्राप्त हुए हैं.

Also Read: Bank Server Down : SBI की इंटरनेट बैकिंग इस दिन नहीं करेगी काम, रखें ध्यान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैटलग्राउंड स्टेट पेंसिलवेनिया में जीत के बाद यह हो गया तय कि जो बाइडेन ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे. उधर, अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर पोस्ट करके अपनी जीत का दावा किया है. इसके साथ ही, जो बाइडेन ने भी ट्विटर पर अपनी जीत के लिए अमेरिकी जनता को धन्यवाद दिया है.

Also Read: US Presidential Elections 2020 : ट्रंप ने हार नहीं मानी और व्हाइट हाउस छोड़ने से इनकार किया तो …

जो बाइडेन ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘अमेरिका, ‘मैं गौरवान्वित हूं कि आपने मुझे अपने महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है. हमारे आगे का काम कठिन होगा, लेकिन मैं आपसे यह वादा करता हूं, मैं सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति बनूंगा-चाहे आपने मुझे वोट दिया हो या नहीं.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel