21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Trump Tariff: ‘माफी मांगेगा भारत, अमेरिका के साथ करेगा समझौता’, ट्रंप के मंत्री लुटनिक ने पार की सारी हदें

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने भारत को लेकर बड़ा विवादास्पद बयान दिया है. उनके बयान से दोनों देशों के बीच के तनाव को बढ़ाने वाला है. अपने बयान में लुटनिक ने दावा किया कि भारत को अमेरिका से माफी मांगनी होगी और व्यापार समझौते के लिए अमेरिकी शर्तों को मानना होगा.

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक मंत्री ने विवादित बयान दिया है. अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने शुक्रवार को दावा किया कि नयी दिल्ली जल्द ही बातचीत की मेज पर होगा. उन्होंने कहा कि भारत कुछ महीनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ समझौता करने की कोशिश करेगा. लुटनिक ने ब्लूमबर्ग से कहा ”मुझे लगता है कि एक या दो महीने में भारत बातचीत की मेज पर होगा. वे माफी मांगेंगे और डोनाल्ड ट्रंप के साथ समझौता करने की कोशिश करेंगे.” उन्होंने कहा ”भारत डोनाल्ड ट्रंप की मेज पर होगा कि वह नरेंद्र मोदी के साथ कैसे व्यवहार करना चाहते हैं और यह हम उन पर छोड़ते हैं. आखिर वह (ट्रंप) राष्ट्रपति हैं.”

अमेरिका में सपने बेचते हैं भारत और चीन- लुटनिक

ब्लूमबर्ग की ओर से लुटनिक से ट्रंप के ट्रुथ सोशल पोस्ट के बारे में भी पूछा गया. जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा था ”लगता है हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है. उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो.” अपने पोस्ट में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा ”चीन और भारत दोनों अमेरिका को अपना सामान बेचते हैं. आपस में एक-दूसरे को नहीं बेच पाएंगे, क्योंकि हम दुनिया के उपभोक्ता हैं. हमारी 30,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था ही दुनिया की उपभोक्ता है. इसलिए अंत में उन्हें ग्राहक के पास वापस आना होगा.”

रूसी तेल खरीद पर साधा निशाना

अमेरिकी कैबिनेट मंत्री लुटनिक ने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत की आलोचना करते हुए कहा कि यूक्रेन के साथ संघर्ष शुरू होने से पहले, भारत रूस से अपना दो फीसदी से भी कम तेल खरीदता था और ”अब वे अपना 40 फीसदी तेल रूस से खरीद रहे हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि भारत को दूसरों की परवाह नहीं है, वे बस सस्ते में तेल खरीदकर ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं. लुटनिक ने कहा कि भारत को यह तय करना होगा कि वह किस पक्ष में रहना चाहता है. (इनपुट- भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel