9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा अमेरिका में घुसपैठियों की भी होगी कोरोना जांच, जानिए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत समेत अन्य देशों के अवैध और बिना दस्तावेज वाले घुषपैठियों को कोरोना वायरस की जांच से वंचित नहीं किया जाएगा. उन सभी की जांच और इलाज सही तरीके से किया जायेगा.

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत समेत अन्य देशों के अवैध और बिना दस्तावेज वाले घुषपैठियों को कोरोना वायरस की जांच से वंचित नहीं किया जाएगा. उन सभी की जांच और इलाज सही तरीके से किया जायेगा.

एक रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में मौजूदा समय में 1.1 करोड़ ऐसे घुसपैठी हैं जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं. इनमें से हजारों ऐसे लोग हैं जो भारत और दक्षिण एशिया से हैं. जॉन हॉपकिन्स कोरोना वायरस ट्रेकर के अनुसार चीन के वुहान शहर से उभरा यह वायरस अब तक दुनिया भर में 14, 641 लोगों की जान ले चुका है और दुनिया के 173 देशों और क्षेत्रों के 3,36,000 लोग इससे संक्रमित हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ हम अवैध लोगों की जांच करेंगे क्योंकि यह बेहद जरूरी है और हम उस व्यक्ति को वहां नहीं भेजेंगे, जहां हम उन्हें भेजने वाले थे, चाहे कोई देश हो या कोई स्थान.’

उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि गृह सुरक्षा मंत्रालय इस मामले पर निगरानी रख रहा है. ट्रंप ने कहा कि बिना दस्तावेज वाले श्रमिकों की भी जांच होगी.

400 से अधिक मौत– अमेरिका में पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 30 हजार के पार हो गया है. इस घातक वायरस के कारण मरने वालों की संख्‍या 400 से अधिक हो गये हैं. चीन, इटली और ईरान के बाद अमेरिका दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है.

अब तक 25 लाख लोगों टेस्ट– अमेरिका ने अब तक 25 लाख लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट किया है, जिसमें 30, 000 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अमेरिका इस बीमारी से लड़ने के लिए वैक्सिन बनाने में भी लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें