16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Afghanistan Blast : अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में विस्फोट, तालिबानी गवर्नर सहित 3 की मौत

प्रांत के पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि विस्फोट आत्मघाती हमले द्वारा किया गया है, लेकिन अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक बड़े धमाके की सूचना मिली है, जिसमें बल्ख प्रांत के तालिबानी गवर्नर दाउद मुजम्मिल सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है. इस खबर की पुष्टि टोलो और एएफपी न्यूज एजेंसियों ने की है. यह विस्फोट एक प्रशासनिक बैठक के दौरान हुआ है, आशंका जतायी जा रही है कि धमाके में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.


विस्फोट में तीन की मौत

पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि बाल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ में गवर्नर कार्यालय में हुए बम धमाके में प्रांतीय गवर्नर दाऊद मुजमल और दो अन्य लोगों की मौत हो गयी.


विस्फोट की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली

तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी. वजीरी के मुताबिक, फिलहाल किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, इसके पीछे इस्लामिक स्टेट (आईएस) के क्षेत्रीय सहयोगी इस्लामिक स्टेट इन खोरासन प्रॉविन्स (आईएसकेपी) का हाथ माना जा रहा है, जो तालिबान के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में से एक है. प्रांत के पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि विस्फोट आत्मघाती हमले द्वारा किया गया है, लेकिन अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबानी गवर्नर की मौत के बाद इलाके में तनाव है और छापेमारी जारी है.

शिया समुदाय के लोग हैं निशाने पर

आईएसकेपी ने अगस्त 2021 में तालिबान के फिर से हुकूमत में आने के बाद अफगानिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं. तालिबान के गश्ती दल और अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग उसके निशाने पर रहे हैं.

Also Read: भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार, BSF ने बताया घुसपैठिया बांग्लादेशी नागरिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel