पाकिस्तान की ओर से एक घुसपैठिया अंतरराष्ट्रीय सीमा को क्राॅस कर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसे बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी बीएसएफ की ओर से दी गयी है.
अमृतसर सेक्टर की ओर से प्रवेश की कोशिश की
सीमा सुरक्षा बल ने जानकारी दी है कि वह घुसपैठिया पंजाब के अमृतसर सेक्टर की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहा था. उसे रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पहले गोली चलायी और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
घुसपैठिया बांग्लादेशी नागरिक
घुसपैठिये ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह बांग्लादेश का नागरिक है. घुसपैठिए ने आठ-नौ मार्च की रात को यह हिमाकत की थी. उसे अमृतसर सेक्टर के राजाताल चौकी से गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के आधार पर होगी कार्रवाई
बीएसएफ के प्रवक्ता की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार उसे गिरफ्तार करके यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने घुसपैठ की कोशिश क्यों की. पूछताछ के बाद जो जानकारी सामने आयेगी उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.