सूटकेस में मिली ऑस्ट्रियाई इंफ्लूएंसर की लाश, स्लोवेनिया के जंगल में थी दफन, एक्स लवर ने कबूला जुर्म

ऑस्ट्रियाई इन्फ्लुएंसर स्टेफनी पाइपर की लाश जंगल में सूटकेस में दफन मिली. फोटो- सोशल मीडिया.
Austrian influencer body found in suitcase in forest: ऑस्ट्रियाई ब्यूटी इंफ्लुएंसर स्टेफनी पाइपर के रिश्तेदारों और दोस्तों ने उन्हें लापता दर्ज कराया था. वे एक हफ्ते से उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे थे. पाइपर की हत्या उसके पूर्व प्रेमी ने कर दी, जिसने उसका शव एक सूटकेस में छिपाकर जंगल में दफना दिया. उनके पूर्व प्रेमी ने कथित तौर पर हत्या की बात कबूल कर ली है.
Stefanie Pieper Austrian influencer’s body found in suitcase in forest: आजकल रिश्तों में जितना प्यार है तकरार के बाद उतनी ही हिंसा देखने को मिल रही है. ऑस्ट्रिया की एक ब्यूटी इंफ्लुएंसर स्टेफनी पाइपर के रिश्तेदारों और दोस्तों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वे एक हफ्ते से स्टेफनी से संपर्क नहीं कर पा रहे थे. दोस्तों ने उन्हें क्रिसमस पार्टी पर आखिरी बार देखा था. एक हफ्ते बाद उसकी लाश स्लोवेनिया के जंगल में जमीन के अंदर एक सूटकेस में मिली. 31 साल की पाइपर मेकअप, फैशन और सिंगिंग कंटेंट के लिए लोकप्रिय थीं. उनकी मौत की जांच के बाद उसके पूर्व प्रेमी को स्लोवेनिया से गिरफ्तार किया गया है.
पाइपर के परिवार और दोस्तों ने तब उन्हें गुमशुदा बताया, जब वे एक फोटोशूट के लिए उनसे संपर्क नहीं कर सके. आखिरी बार उन्हें क्रिसमस पार्टी के बाद देखा गया था. स्थानीय रिपोर्टों में बताया गया कि पाइपर ने दोस्तों को व्हाट्सऐप संदेश भेजा था कि वह सुरक्षित घर पहुँच गई हैं, लेकिन इसके बाद एक और संदेश भेजा जिसमें उन्होंने लिखा कि कोई उन्हें पीछा करते हुए घर की सीढ़ियों तक आ गया है. पीपल मैगजीन ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि पड़ोसियों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने झगड़े की आवाजें सुनी थीं और घर में पाइपर के पूर्व प्रेमी को भी देखा था. पुलिस ने कहा कि जब रिश्तेदार और सहकर्मी उनसे संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्होंने गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.
ऑस्ट्रियाई अखबार क्रोनेन जाइटुंग की रिपोर्ट के अनुसार, पाइपर के पूर्व प्रेमी ने पुलिस को बताया कि उसने उनका गला घोंटा और फिर शव को एक सूटकेस में डालकर फेंक दिया. स्टेफनी के मृत शरीर को शुक्रवार को स्लोवेनिया के जंगल से बरामद किया गया. उनके पूर्व प्रेमी ने कथित तौर पर हत्या की बात कबूल की और पुलिस को उस जगह ले गया, जहाँ शरीर छिपाया गया था.
गिरफ्तार हुआ बॉयफ्रेंड
पुलिस ने बताया कि पाइपर के पूर्व प्रेमी को स्लोवेनिया में गिरफ्तार किया गया, जब वह अपनी जलती हुई कार के पास पाया गया. स्टायरिया राज्य पुलिस के अनुसार, यह व्यक्ति अपनी कार से कई बार स्लोवेनिया गया था. 24 नवंबर को स्लोवेनियाई पुलिस ने ऑस्ट्रिया-स्लोवेनिया सीमा के पास एक कैसीनो की पार्किंग में कार में आग लगने की सूचना दी थी. यह कार उसी व्यक्ति की थी. क्रोनेन जाइटुंग की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी को ऑस्ट्रिया वापस लाया गया और पूछताछ के दौरान उसने अधिकारियों के साथ सहयोग करने की बात कही.
रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपी ने कबूला कि उसने पाइपर का गला घोंटकर उसकी हत्या की, फिर शव को सूटकेस में डालकर स्लोवेनिया के जंगल में दफना दिया. बाद में आरोपी ने अधिकारियों को शव तक पहुंचाया. इस बीच, स्टायरिया राज्य पुलिस ने पुष्टि की कि आरोपी के भाई और सौतेले पिता को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:-
क्या पाक-अफगान जंग होकर ही रहेगी? सऊदी अरब में भी इस वजह से नहीं बनी बात, शांति वार्ता हुई फेल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




