10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आपातकाल के बीच Social Media पर बैन, Twitter, WhatsApp, Facebook सब बंद

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में हालात खराब होते जा रहे हैं. आपातकाल के बीच सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया है. फेसबुक, ट्विटर, वाट्सऐप समेत समेत कई और सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया गया है. शनिवार शाम से ही सोशल साइट्स आउट ऑफ सर्विस होने लगे थे.

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में हालात खराब होते जा रहे हैं. आपातकाल के बीच सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया है. फेसबुक, ट्विटर, वाट्सऐप समेत समेत कई और सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया गया है. शनिवार शाम से ही सोशल साइट्स आउट ऑफ सर्विस होने लगे थे. बताया जा रहा है कि आज कई जगहों पर प्रदर्शन होने वाले हैं, इसे देखते हुए सरकार ने सोशल साइट बंद कर दी है.

फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप आउट ऑफ सर्विस

श्रीलंका में लोगों के बढ़ रहे विरोध को देखते हुए राजपाक्षे की सरकार ने सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, यूट्यूब, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल साइट पर रोक लगा दी है. बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन ज्यादा न फैले इस कारण सरकार ने उन्हें फिलहाल बैन किया है.

गौरतलब है कि श्रीलंका अभी बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है. पूरा देश ऐतिहासिक आर्थिक संकट झेल रहा है. सरकार के सुरक्षा का हवाला देकर आपातकाल लगा दिया है. जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को आवाजाही के लिए पास दिखाना पड़ रहा है. बता दें, पूरे श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं. हंगामा और प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

आर्थिक बदहाली झेल रहा पूरा देश

इस समय श्रीलंका की आर्थिक हालात बेहद खराब हो गई है. पूरा देश गंभीर वित्तीय संकट झेल रहा है. आलम यह है कि बदहाली और महंगाई से तंग आकर जनता सड़कों पर उतर गई है. लोगों के पास खाने-पीने की चीजों का घोर अभाव हो गया है. परेशान जनता राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रही है. हालात इतने बेकाबू है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने 1 अप्रैल से देश में आपातकाल लागू कर दिया है.

पावर कट से भी परेशान हैं लोग

चरम पर महंगाई, खाने पीने की चीजों की घोर किल्लत की परेशानी के साथ-साथ जनता पावर कट भी झेल रही है. पूरा देश गंभीर बिजली संकट और मुद्रास्फीति झेल रहा है. दिन में 13-13 घंटे पावर कट हो जा रहा है. हालांकि, राहत की बात है कि भारत अपने पड़ोसी की मदद को तत्पर हो गया है. भारत से करीब 40,000 टन चावल श्रीलंका भेजा जा रहा है. जो आपातकाल से जूझते श्रीलंका के लिए बड़ी मदद है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel