10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवाली पर होली की शुभकामना, ट्रोल होने के बाद सिंध के सीएम ने डिलीट किया पोस्ट, दी ये सफाई

सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने दिवाली पर होली का बधाई संदेश दे दिया है. इसके बाद से ही उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. होली वाला उनका संदेश तेजी से वायरल भी हो रहा है. वहीं, कई लोगों ने इस संदेश पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

दीपावली पर होली की शुभकामना… सुनने में भले ही ये अटपटा लगे, लेकिन सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने दिवाली पर होली का बधाई संदेश दे दिया है. इसके बाद से ही उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. होली वाला उनका संदेश तेजी से वायरल भी हो रहा है. वहीं, कई लोगों ने इस संदेश पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

क्या लिखा है पोस्ट में: दरअसल, सिंध प्रांत के मुख्‍यमंत्री के ट्विटर अकाउंट से दिवाली के मौते पर होली की बधाई देने वाला संदेश पोस्‍ट कर दिया गया है. पोस्‍ट पर सिंध के सीएम मुराद अली की तस्‍वीर लगी है. और उसपर होली का बधाई संदेश लिखा है. हालांकि गलती का अहसास होने के बाद सिंध के सीएम ने ट्विटर पर से अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया है. लेकिन इसके लिए वो बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं.

गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर भारत समेत दुनिया के कई देशों में धूम रहती है. अमेरिका श्रीलंका, मलेशिया समेत कई और देशों में धूमधाम से दिवाली मनाई जाती है. अमेरिका में तो दिवाली के मौके पर राष्ट्रीय अवकाश संबंधी प्रस्ताव सदन में पेश करने की तैयारी हो रही है. ऐसे में सिंध के सीएम का ये कदम बेहत बचकाना लग रहा है.

इधर, सिंध के सीएम की पोस्ट आने के बाद वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार मुर्तजा सोलंगी ने लिखा है कि, पाकिस्तान में सिंध में हिंदूओं की आबादी सबसे ज्यादा है. ऐसे में यदि सीएम को दिवाली और होली के बीच का अंतर नहीं पता है, तो यह दुखद स्थिति हैं. गौरतलब है कि बुरी तरह ट्रोल होने के बाद सीएम हाउस सिंध ने शाह के हवाले से एक और ट्वीट में कहा कि, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी हमेशा अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुखर रहा है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel