16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: पाकिस्तान में गूंजा ‘जय श्री राम’, रशियन ने लगाया नारा, कमेंट्स आए- ‘कोई इंडियन है पिछले जन्मों का’

Russian Man Chants Jai Shree Ram In Pakistan: पाकिस्तान की सड़कों पर एक रूसी इन्फ्लुएंसर ने “जय श्री राम” का नारा लगाया और स्थानीय लोगों की पॉजिटिव कमेंट्स ने वीडियो को वायरल बना दिया. सोशल मीडिया पर भारतीय और पाकिस्तानी यूजर्स ने इसे धार्मिक सद्भाव और कल्चरल सम्मान का प्रतीक बताया.

Russian Man Chants Jai Shree Ram In Pakistan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. पाकिस्तान की सड़क पर एक विदेशी शख्स जोर से “जय श्री राम” बोलता है और वहां मौजूद लोग भी मुस्कुराते हुए उसके साथ नारा दोहराते हैं. यह नजारा देखते हुए लोगों को हैरान भी कर रहा है और खुश भी. वीडियो में दिखने वाला यह शख्स रूस का कंटेंट क्रिएटर मैक्सिम शेरबाकोव (Maxim Shcherbakov) है. वह किसी पाकिस्तानी यूनिफॉर्म जैसी ड्रेस में सड़क पर चलता हुआ दिखाई देता है. उसके पीछे कुछ लोग पाकिस्तान का झंडा पकड़े हुए हैं. जैसे ही मैक्सिम “जय श्री राम” बोलता है, लोग भी मुस्कुराते हैं और माहौल हल्का-फुल्का और दोस्ताना हो जाता है.

अजीब से पल ने बनाया खूबसूरत माहौल

पहले लगा कि लोग गुस्सा करेंगे या नकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोगों ने नारे को हल्के मूड और मजाक में लिया और कई लोगों ने नारे को दोहराया भी. यह पल अचानक एक पॉजिटिव और कल्चरल जिज्ञासा वाला पल बन गया. यह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है और हजारों लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे धार्मिक सद्भाव का उदाहरण बताते हैं. (Russian Man Chants Jai Shree Ram In Pakistan Viral Video)

यह भी पढ़ें: गाजा सीमा पर ट्रंप का मास्टर प्लान, विशाल सैन्य अड्डा बनाने की तैयारी, जानें इजरायल पर क्या होगा असर

सोशल मीडिया पर लोगों की कमेंट्स

वीडियो वायरल होते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई. भारतीय और पाकिस्तानी दोनों ही तरफ से दिलचस्प कमेंट्स मिलीं. एक यूजर ने मजाक में लिखा कि ये कोई इंडियन है पिछले जन्म का है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यहां लोग दूसरे धर्मों की इज्जत करना जानते हैं, असुरक्षित महसूस नहीं करते. एक और कमेंट था कि यह पाकिस्तान में आम बात है. हर किसी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है. कई जगहों पर हिंदू और अन्य समुदाय अपने त्योहार शांति से मनाते हैं. एक यूजर ने रिप्लाई में हर-हर महादेव भी लिखा है. नाचे आप वीडियो देख सकते हैं.

पहले भी वायरल हुए थे हिंदू संस्कृति से जुड़े वीडियो

यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान में हिंदू संस्कृति से जुड़े किसी वीडियो ने ध्यान खींचा हो. हाल ही में नवरात्रि का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू प्रितम देवड़िया ने शेयर किया था. उस वीडियो में लोग पारंपरिक कपड़े पहनकर गरबा और डांडिया कर रहे थे और खुशी से त्योहार मना रहे थे. ये वीडियो सिर्फ नारे की वजह से वायरल नहीं हुआ. यह इसलिए वायरल हुआ क्योंकि इसने दिखाया कि  धर्म से ऊपर इंसानियत और सम्मान भी होता है. शायद ये खबरें अक्सर हेडलाइन नहीं बनतीं, लेकिन वीडियो ने दिखाया कि पाकिस्तान में कई जगहों पर धार्मिक सह-अस्तित्व और सद्भाव मौजूद है.

यह भी पढ़ें: आखिर किसने रोकी Apache हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी? भारत के लिए उड़ान भरी, लेकिन वापस अमेरिका लौट गया विमान

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel