Russia Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 26वां दिन है. पिछले 25 दिन में रूसी हमले में 115 बच्चों की मौत हुई है. यह दावा यूक्रेन की ओर से किया गया है. रूसी सेना यूक्रेन के कई शहरों पर हमले कर रही है. रूसी हमले में एक शॉपिंग सेंटर तबाह हो गया है. इस हमले में चार लोगों के मारे जाने की खबर है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के अबतक के बड़े अपडेट यहां...
-पूर्वी यूक्रेन के सूमी शहर में एक रासायनिक संयंत्र में अमोनिया गैस के रिसाव से पांच किलोमीटर से अधिक के दायरे वाला क्षेत्र संदूषित हो गया है. सूमी के क्षेत्रीय गवर्नर दमित्रो ज्यिवित्स्की ने हालांकि यह नहीं बताया कि रिसाव का कारण क्या है. सुमीखिमप्रोम संयंत्र शहर के पूर्वी क्षेत्र में बाहरी इलाके में स्थित है, जिसकी आबादी लगभग 263,000 है और हाल के हफ्तों में यह रूसी सैनिकों की निरंतर गोलाबारी का निशाना बना है.
-यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मारियुपोल के एक स्कूल पर रूसी बमबारी की निंदा की, जहां सैकड़ों नागरिकों ने शरण ले रखी थी. जेलेंस्की ने सोमवार तड़के एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि रूसी सेना ने एक कला विद्यालय पर बमबारी की, जिसमें लगभग 400 लोगों ने शरण ले रखी थी. उन्होंने कहा कि वहां मौजूद लोग मलबे में दब गए हैं. हमें नहीं पता कि उनमें से कितने बच पाए हैं.
-रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इजरायली संसद के सदस्यों से बात करने वाले जेलेंस्की ने रूस के साथ बातचीत शुरू करवाने में इजरायल द्वारा किए गए प्रयासों के लिए उसका आभार जताया. जेलेंस्की ने रूस के साथ सुलह का रास्ते खोजने में मदद करने के लिए इजरायली राष्ट्रपति नफ्ताली बेनेट द्वारा किए गए प्रयासों की तारीफ की.
-रूस ने यूक्रेन के मारियुपोल में सुरक्षित मानवीय गलियारे के बदले बंदरगाह शहर के लोगों से हथियार डालने की मांग की है. हालांकि, यूक्रेन ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. रूसी सेना ने एक कला विद्यालय पर बमबारी करने के कुछ घंटे बाद यह प्रस्ताव दिया था.
-रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस यूक्रेनी शहर मारियुपोल पर नियंत्रण के लिए लड़ाई अब भी तेज है. रूसी कर्नल जनरल मिखाइल मिजिंत्सेव ने कहा है कि वह मारियुपोल से प्रस्थान के लिए दो निकासी गलियारों की स्थापना की अनुमति देंगे, जिनमें से एक पूर्व में रूस की तरफ तो दूसरा पश्चिम में यूक्रेन के अन्य हिस्सों की ओर जाएगा.
-रूस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यूक्रेन के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद वह क्या कार्रवाई करेगा. यूक्रेन की उप राष्ट्रपति इरिना वेरेश्चुक ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने, हथियार डालने का सवाल ही नहीं उठता. हमने रूसी पक्ष को पहले ही इस बात की जानकारी दे दी है. हमने उनसे कहा है कि वे आठ पन्नों की चिट्ठी लिखने पर वक्त बर्बाद करने के बजाय गलियारे खोलें.
-रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती' की खबर के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन नहीं माना तो मारियुपोल के अधिकारियों को एक सैन्य न्यायाधिकरण का सामना करना पड़ सकता है.
-अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन पर जारी रूसी हमलों के बीच उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और यूरोप के सहयोगियों के साथ बातचीत के लिए अपनी आगामी यूरोप यात्रा के दौरान पोलैंड भी जाएंगे. व्हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी दी गई है.
-यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका से अपनी सेना को अधिक विमान और उन्नत वायु-रक्षा प्रणाली प्रदान करने का अनुरोध किया है. नाटो और अमेरिका ने रूसी वायुसेना के आक्रमण को कमजोर करने के लिए यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को ‘नो फ्लाई जोन' घोषित करने की जेलेंस्की की अपील को यह कहकर खारिज कर दिया है कि इससे पश्चिमी देशों की सेना का रूस के साथ सीधा टकराव होने की आशंका है.
-यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बातचीत असफल रही तो तीसरा विश्व युद्ध होने की संभावना बढ़ जाएगी.
-यूक्रेनी सेना ने अलगाववादियों की खुफिया एजेंसी (DPR) के कमांडर सर्गेई माशकिन को मार गिराया है.
भाषा इनपुट के साथ