32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

19 दिनों से जारी जंग में रूस पर भारी पड़ रहा यूक्रेन? पुतिन ने जिनपिंग से मांगी की हथियारों की मदद

हालांकि, अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यु ने कहा कि रूस की ओर से सैन्य मदद मांगने को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि चीन रूस की मदद करने के लिए तैयार भी हो सकता है.

नई दिल्ली : रूस यूक्रेन के बीच आज 19 दिनों से भीषण जंग जारी है. रूस एक-एक करके यूक्रेन के शहरों पर हमले कर रहा है और तथाकथित रूप से उन पर कब्जा जमाता चला रहा है. उधर, यूक्रेन के समर्थन और साथ में पूरा यूरोप, अमेरिका और अमेरिकी देश खड़े हैं. इस जंग में रूस बिल्कुल अलग-थलग पड़ता दिखाई दे रहा है. यूक्रेन की ओर से मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन रूस पर भारी पड़ता जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से हथियारों और सैन्य उपकरणों की मांग की है. हालांकि, रूसी या चीनी मीडिया की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

चीन ने किया इनकार

इतना ही नहीं, अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यु ने कहा कि रूस की ओर से सैन्य मदद मांगने को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि चीन रूस की मदद करने के लिए तैयार भी हो सकता है. हालांकि, पेंग्यू ने यूक्रेन में मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि चीन ने यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखा है और आगे भी जारी रखेगा. पेंग्यु ने कहा कि फिलहाल हमारी उच्च प्राथमिकता तनावपूर्ण स्थिति को बढ़ने से रोकने की है. चीन संयम बरतने के साथ बड़े पैमाने पर होने वाले मानवीय संकट को रोकने के पक्ष में है.

रूस-यूक्रेन में चौथे दौर की आज होगी वार्ता

रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 19वां दिन है. दोनों देशों के बीच सुलह का कोई रास्ता निकलता नहीं दिख रहा है. इस बीच खबर है कि रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दौर की बातचीत आज शुरू हो सकती है, जो 15 मार्च तक जारी रहेगी. इस बीच रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले और भी ज्यादा तेज कर दिए गए हैं. यूक्रेन के 24 शहरों को निशाना बनाया जा रहा है. इसमें से 19 में तो रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: रूस-यूक्रेन वॉर अपडेट: यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर रूस का मिसाइल अटैक, 180 लड़ाके मारे गए
पश्चिमी यूक्रेन में सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर रूस ने किया हवाई हमला, 35 लोगों की मौत

रूस ने नाटो सदस्य पोलैंड से सटे यूक्रेन की पश्चिम सीमा पर एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर मिसाइल दागी, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. नाटो के सदस्य पोलैंड से लगे सीमा मार्ग से 25 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित इस विशाल सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र पर 30 से ज्यादा मिसाइल दागी गईं. इसका इस्तेमाल यूक्रेन के सैनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए किया जाता रहा है. प्रशिक्षक अमेरिका एवं उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों के होते हैं. पोलैंड यूक्रेन के लिए पश्चिमी सैन्य सहायता का पारगमन मार्ग है. यह हमला विदेशी हथियारों की खेप को निशाना बनाने की रूस की धमकी के बाद किया गया. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार रूस के दो हफ्ते से भी अधिक समय के हमले में कम से कम 596 आम नागरिक मारे गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें