31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Russia Ukraine War: यूक्रेन ने मार गिराया रूस का ताकतवर फाइटर जेट! नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध के बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. यूक्रेन ने बड़ा दावा करते हुए सुखोई- 35 को मार गिराने का दावा किया है. इस दावे के बाद से दुनियाभर में खलबली मच गई है.

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक बड़ा मोड़ सामने आया है. यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया है कि उसने रूस का सबसे उन्नत और खतरनाक फाइटर जेट Su-35 को मार गिराया है. यह घटना रूस के कुर्स्क इलाके में हुई, जिसकी जानकारी यूक्रेनी वायुसेना ने अपने टेलीग्राम चैनल पर साझा की है. हालांकि इस दावे की अब तक किसी स्वतंत्र स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रूस की चुप्पी को उसकी ‘मौन स्वीकृति’ के रूप में देखा जा रहा है.

क्या है Su-35?

Su-35 रूस का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान है, जिसे सुखोई कंपनी ने विकसित किया है. यह Su-27 का एडवांस वर्जन है और इसे हवा में दुश्मन के खिलाफ कई तरह के मिशनों में इस्तेमाल किया जाता है. यह रूस की वायुसेना की रीढ़ की हड्डी माना जाता है और इसे अमेरिका के F-15 और यूरोपीय यूरोफाइटर टाइफून का मुकाबला करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

Su-35 की खासियतें

  • सिंगल सीटर मल्टीरोल फाइटर जेट
  • 2500 किमी/घंटा की टॉप स्पीड
  • 400 किमी तक का रडार कवरेज
  • हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, स्मार्ट बम और एंटी-शिप हथियारों से लैस
  • बेहद तेज़ी से दिशा बदलने की क्षमता, जो इसे डॉगफाइट में घातक बनाती है

कहां-कहां रहा है तैनात?

Su-35 को रूस ने सीरिया और यूक्रेन जैसे युद्ध क्षेत्रों में तैनात किया है. इसकी युद्धक क्षमता ने इसे रूस की सबसे भरोसेमंद संपत्तियों में शुमार कर दिया है.

भारत को मिला था ऑफर

रूस ने Su-35 को भारत को भी खरीदने का प्रस्ताव दिया था. इसके साथ यह भी पेशकश की गई थी कि अगर भारत चाहे तो इस विमान का निर्माण देश में ही किया जा सकता है. हालांकि अब तक भारत सरकार की ओर से कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel