7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूस का कीव पर हाइपरसोनिक हमला! 36 मिसाइल और 242 ड्रोन से यूक्रेन में मची भारी तबाही

Russia Missile Attack On Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमला किया, जिसमें 36 मिसाइलें और 242 ड्रोन शामिल थे. सबसे चर्चा रही नई हाइपरसोनिक ओरेशनिक मिसाइल, जिसे पुतिन ने अपनी सबसे ताकतवर मिसाइल बताया. यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगियों ने इसे गंभीर सुरक्षा खतरा बताया. हमले में कीव और ल्विव के नागरिक इलाकों को नुकसान पहुंचा, कतार दूतावास भी प्रभावित हुआ. रूस ने इसे कथित ड्रोन हमले का बदला बताया, जिसे यूक्रेन और पश्चिमी देश झूठा मानते हैं. हमला यूरोप और नाटो के लिए चेतावनी भी है.

Russia Missile Attack On Ukraine: साल 2026 की शुरुआत में रूस और यूक्रेन के बीच हालात फिर से गंभीर हो गए हैं. रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमला किया, जिसमें 36 मिसाइलें और 242 ड्रोन शामिल थे. सबसे ज्यादा चर्चा रही रूस की नई हाइपरसोनिक मिसाइल ओरेशनिक की, जिसे रूस ने अपनी सबसे ताकतवर मिसाइल बताया है. इस मिसाइल की खासियत यह है कि यह परमाणु हमले तक के लिए सक्षम है और 5,500 किलोमीटर तक मार सकती है.

Russia Missile Attack On Ukraine in Hindi: रूस ने हमले को बदले की कार्रवाई बताया

मॉस्को ने कहा कि यह हमला यूक्रेन द्वारा उनके राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के घर पर कथित ड्रोन हमले का बदला है. लेकिन कीव और वाशिंगटन ने इसे झूठा बताया. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने इसे असंबद्ध बताया और कहा कि ओरेशनिक मिसाइल का यूक्रेन और यूरोप की सीमा के इतने पास इस्तेमाल करना यूरोपीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र ल्विव के गवर्नर ने कहा कि रूस के हमले में एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी को नुकसान पहुंचा. सोशल मीडिया पर खबर आई कि यह अंडरग्राउंड गैस स्टोरेज फैसिलिटी हो सकती है. यूक्रेन ने कहा कि यह हमला उनके यूरोपीय सहयोगियों के लिए टेस्ट भी है.

Russia Hypersonic Oreshnik Missile In Hindi: ओरेशनिक मिसाइल का इतिहास और क्षमता

रूस ने पहली बार ओरेशनिक मिसाइल का इस्तेमाल नवंबर 2024 में किया था. उस समय रूस ने दावा किया कि यह एक सैन्य औद्योगिक फैसिलिटी पर हमला था, लेकिन यूक्रेन ने कहा कि मिसाइल में विस्फोटक नहीं था और नुकसान सीमित हुआ. इस बार भी रिपोर्ट्स के अनुसार मिसाइल में भारी विस्फोटक नहीं थे, यानी हमला प्रतीकात्मक था. रूस का दावा है कि यह मिसाइल ध्वनि की गति से 10 गुना तेज है और इसे रोक पाना असंभव है. पुतिन ने कहा कि इसकी शक्ति परमाणु हथियार के बराबर है, भले ही यह साधारण युद्धक्षेत्र का हो. पश्चिमी विशेषज्ञ इन दावों पर संदेह जता चुके हैं, लेकिन यूक्रेन के पास इसे रोकने का कोई सिस्टम नहीं है.

कीव पर हमले और नुकसान

रूस ने कीव में भी कई जिलों को निशाना बनाया. कम से कम एक व्यक्ति मारा गया और पांच बचावकर्मी घायल हुए. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि कीव और आसपास के क्षेत्र में 20 आवासीय इमारतें नुकसान में हैं और रिकवरी ऑपरेशन जारी है. मृतकों में एक एम्बुलेंस कर्मचारी भी शामिल है. उन्होंने बताया कि दूसरी मिसाइल तब लगी जब बचावकर्मी पहले हमले के बाद मदद कर रहे थे. जेलेंस्की ने यह भी बताया कि कतार दूतावास की एक इमारत भी नुकसान में शामिल है. यह मामला इसलिए खास है क्योंकि कतार रूस और यूक्रेन के बीच क़ैदी और नागरिकों की रिहाई में मध्यस्थता करता रहा है.

रूस की वजह और यूक्रेन की प्रतिक्रिया

रूस ने हमले का कारण दिसंबर में पुतिन के घर पर ड्रोन हमला बताया. यूक्रेन ने इसे पूरी तरह झूठा बताया. यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेय सिबीगा ने कहा कि रूस अपनी कहानी सही साबित करने के लिए झूठा आरोप लगा रहा है. उन्होंने इसे पुतिन की भ्रम की कहानी बताया. ओरेशनिक मिसाइल मध्य दूरी की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे कई हिस्सों में विभाजित होकर लक्ष्य पर गिरने के लिए बनाया गया है. इससे एक के बाद एक कई धमाके होते हैं. सिबीगा ने कहा कि यूरोपीय सीमा के इतने पास इस तरह का हमला यूरोपीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और ट्रांसएटलांटिक समुदाय के लिए एक “टेस्ट” भी है.

पश्चिमी सहयोगियों पर असर

हमले के समय, यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगी पोस्ट-वार सुरक्षा गारंटी पर चर्चा कर रहे थे. ब्रिटेन और फ्रांस ने कहा कि भविष्य में शांति समझौते के बाद वे यूक्रेन में सैनिक तैनात कर सकते हैं. रूस ने इसे प्रत्यक्ष खतरा बताया. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ओरेशनिक और अन्य मिसाइलों से रणनीतिक लक्ष्य को निशाना बनाया गया.

ये भी पढ़ें:

57 हजारी की आबादी में सबको 1 लाख डॉलर… ग्रीनलैंड लेने के लिए ट्रंप का प्लान; अमेरिका लगाएगा दाम 

मैंने मीटिंग सेट की, लेकिन मोदी ने… IND-US ट्रेड डील क्यों नहीं हो रही? अमेरिकी कॉमर्स मंत्री ने बताया कारण

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel