Road That Disappears Twice A Day: क्या आपने कभी ऐसी सड़क के बारे में सुना है जो सिर्फ दो घंटे के लिए ही दिखती है और फिर अचानक गायब हो जाती है? यह कोई रहस्य नहीं बल्कि फ्रांस की एक अनोखी प्राकृतिक संरचना है, जिसे पैसेज डू गोइस (Passage du Gois) कहा जाता है. यह सड़क फ्रांस के अटलांटिक तट पर स्थित नोइरमौटीयर आइलैंड (Noirmoutier Island) को मेनलैंड से जोड़ती है.
कैसी है यह रहस्यमयी सड़क?
यह सड़क दिन में केवल दो घंटे के लिए ही दिखाई देती है और फिर समुद्र में 13 फीट नीचे डूब जाती है। ज्वार (High Tide) के दौरान यह पूरी तरह से पानी में समा जाती है, जिससे इसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाता है. लेकिन जब ज्वार का पानी कम होता है, तब यह सड़क फिर से नजर आने लगती है और लोग इस पर आसानी से चल सकते हैं.
कैसे बनी यह सड़क?
पैसेज डू गोइस की लंबाई लगभग 4.5 किलोमीटर है. इस सड़क को पहली बार 1701 में फ्रांस के नक्शे पर देखा गया था. पुराने समय में इस रास्ते को पार करना बेहद खतरनाक माना जाता था क्योंकि इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को थी और ज्वार-भाटा का अंदाजा लगाना मुश्किल था.
पहले लोग इस आइलैंड तक पहुंचने के लिए नावों का इस्तेमाल करते थे, लेकिन समय के साथ समुद्री गाद जमने लगी और धीरे-धीरे इसने एक सड़क का रूप ले लिया. अब यह सड़क टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है.
एडवेंचर का अनोखा अनुभव
हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक इस सड़क को देखने आते हैं. वे यहां समुद्र के बीचो-बीच सड़क पर ड्राइविंग करने का रोमांचक अनुभव लेते हैं. हालांकि, इस सड़क को “दुर्घटनाओं की सड़क” भी कहा जाता है क्योंकि कई बार लोग सही समय का अंदाजा नहीं लगा पाते और ज्वार के दौरान यहां फंस जाते हैं.
सावधानी क्यों जरूरी है?
इस सड़क पर यात्रा करने वालों को समय का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. सरकार ने कई जगह चेतावनी बोर्ड और अलर्ट सिस्टम लगाए हैं ताकि लोग ज्वार के समय फंसने से बच सकें.
प्राकृतिक अजूबों में से एक है यह जगह
फ्रांस की यह सड़क न केवल एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, बल्कि यह प्रकृति के करिश्मों में से एक है. यह सड़क इस बात का शानदार उदाहरण है कि प्रकृति किस तरह अपने रहस्यमय तरीके से दुनिया को चौंका सकती है. अगर आपको एडवेंचर पसंद है, तो पैसेज डू गोइस आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होना चाहिए!