36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पुलिसवाला बन गया सबसे खूंखार सीरियल किलर, कुल्हाड़ी से 200 महिलाओं का किया कत्ल

रूस का एक पुलिस वाला बन गया सीरियल किलर. 200 महिलाओं को बर्बरता से मौत के घाट उतारने के बाद बोला- मैं समाज की गंदगी को साफ कर रहा था...

फिल्में समाज का आईना होती हैं. समाज में हमारे और आपके आसपास जो घटनाएं होती हैं, उसी के आधार पर फिल्म इंडस्ट्री के लोग प्लॉट तैयार करते हैं और फिर फिल्में बनाते हैं. सीरियल किलर पर कई फिल्में बन चुकीं हैं. आज हम आपको ऐसे सीरियल किलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपको यकीन हो जायेगा कि फिल्में पूरी तरह से फिक्शन नहीं होतीं.

रूस का एक सीरियल किलर है मिखाइल पोपकोव. इस खूनी वहशी दरिंदे का नाम सुनकर लोगों की रूह कांप उठती है. अब तक 200 से ज्यादा महिलाओं से दुष्कर्म करने के बाद कुल्हाड़ी से उन्हें मौत के घाट उतार चुका है. उसे अपने किये पर कोई पछतावा भी नहीं है. कर्ट ने उसे दोहरे उम्रकैद (डबल आजीवन कारावास) की सजा सुनायी और अब वह जेल में बंद है.

पोपकोव ने कोर्ट को बताया कि वह लिफ्ट देने के बहाने महिलाओं को अपनी गाड़ी में बैठाता था. उन्हें अपने घर ले जाता और वहां उससे दुष्कर्म करने के बाद मौत के घाट उतार देता था. हत्या करने से पहले यह वहशी दरिंदा औरतों को चाकू, कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियार से काफी देर तक प्रताड़ित करता था. डेली स्टार की रिपोर्ट में कहा गया है कि पोपकोव 18 से 50 साल की महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. उस पर दो बार मुकदमा दर्ज हुआ.

Also Read: भारत के रूस से एस-400 मिसाइल खरीदने के फैसले पर अमेरिका ने फिर जताई आपत्ति, आपसी संबंधों के लिए बताई समस्या

रिपोर्ट में बताया गया है कि ये उसने वर्ष 1995 से 1998 के बीच जघन्य अपराध को अंजाम दिया. उसने कोर्ट में स्वीकार किया कि खूबसूरत महिलाओं को लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठाता था. कुछ ही देर बाद वह उनसे मीठी-मीठी बातें करने लगता था. उसके दोस्ताना व्यवहार से जो महिला उससे घुल-मिल जाती थी, उसे वह अपने घर ले जाता था. अपने खाली मकान में ले जाकर उनका शोषण करता और बाद में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर देता. पोपकोव को उसके जन्मस्थान इरकुत्स्क क्षेत्र में भेज दिया गया है. यह जेल से 2900 मील पूर्व में स्थित है.

एक डरावने वीडियो में 57 वर्ष के इस शख्स ने माना है कि एक महिला को उसने कार्ल मार्क्स स्ट्रीट से उठाया था और बाद में उसकी हत्या कर दी. उसने एक जाससू को बताया कि वह महिला से यौन संबंध बनाना चाहता था. महिला मना कर रही थी. पोपकोव ने उसे मजबूर किया, तो दोनों में झगड़ा हुआ और इस सनकी दरिंदे ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. वीडियो में उसने जंगल में उस जगह को भी इंगित किया है, जहां उसने महिला की हत्या की.

रूस का सबसे दुष्ट सीरियल किलर मिखाइल पोपकोव

डेली स्टार की रिपोर्ट में बताया गया है कि मिखाइल पोपकोव को रूस का सबसे दुष्ट सीरियल किलर कहा जाता है. मिखाइल महिलाओं का मर्डर करने से पहले उन्हें कुल्हाड़ी, हथौड़ा और धारदार चाकू जैसे हथियारों से घंटों प्रताड़ित करता था. पुलिस की नौकरी करने वाले इस शख्स को अपनी घिनौनी करतूत पर पछतावा तक नहीं है. कोर्ट में उसने कहा कि मैंने शहर से गंदगी का सफाया किया है. इन महिलाओं को उनके अनैकित व्यवहार की सजा मिली है. इसका उसे कोई पछतावा नहीं है.

पुलिस ने मिखाइल को दिया ‘वेयवोल्फ’ का नाम

पुलिस ने उन महिलाओं के शवों को भी देखा है, तब उन्होंने दोषी मिखाइल को ‘वेयरवोल्फ’ (Werewolf) का नाम दिया था. ‘वेयवोल्फ’ मानव के रूप में एक भेड़िया होता है. 57 साल के सीरियल किलर ने तकरीबन दो दशक तक अपने ही होमटाउन अंगार्स्क में ऐसी घटनाओं को अंजाम देता रहा. किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. चूंकि, वह पुलिसकर्मी था, किसी को उस पर शक भी नहीं हुआ. वर्ष 2015 में पहली बार पुलिस ने इस सीरियल किलर को हिरासत में लिया.

कोर्ट ने उसे 22 महिलाओं की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनायी. ये सजा उस अपराध के लिए थी, जो उसने वर्ष 1992 से 2010 के बीच किये थे. बाद में पता चला कि यह कातिल इतना शातिर था कि महिलाओं की हत्या करने के बाद शवों को जंगलों में फेंक देता था. बाद में जांच करने के लिए पहुंच जाता था. इसलिए वह अपनी तरह से मामले को रफा-दफा कर देता था.

क्लब और बार से निकली महिलाओं को देता था लिफ्ट

मिखाइल ने खुद बताया है कि वह कैसे महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. पोपकोव क्लब और बार के आसपास घूमता रहता था. महिलाओं को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठा लेता था. बाद में उन्हें एकांत स्थल पर ले जाकर उनसे शारीरिक संबंध बनाता था और बाद में उन्हें यातनाएं देकर मार डालता था. उसने एक पुरुष और एक पुलिसकर्मी को भी मारा है.

ऐसे पुलिस की गिरफ्त में आया मिखाइल पोपकोव

एक महिला के शव के पास मिले मिखाइल पोपकोव की गाड़ी के टायर के निशान से पुलिस ने उसकी हत्यारे के रूप में पहचान की. बाद में उसका DNA टेस्ट करवाया गया. डीएनए जांच में मालूम हुआ कि वही उस महिला का कातिल था. एक बार वह पुलिस की गिरफ्त में आया, तो उसने एक-एक कर खुद ही अपने गुनाहों के सारे राज खोल दिये.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें