Pakistani Girl Want Marry Indian Groom: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई है और यह परेशानी किसी राजनीतिक संकट या महंगाई से जुड़ी नहीं, बल्कि पाकिस्तानी लड़कियों की बढ़ती भारत-प्रेम की है. हाल ही में पाकिस्तान की कई युवतियां सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर खुलकर कह रही हैं कि वे भारतीय लड़कों से शादी करना चाहती हैं. कोई आगरा में घर बसाने की ख्वाहिश जता रही है तो कोई दिल्ली को अपना ससुराल बनाना चाहती है.
पाकिस्तानी लड़कियां भारत क्यों आना चाहती हैं?
इस ट्रेंड के पीछे सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान के पुरुषों की शादी को लेकर बनाई गई मानसिकता है. पाकिस्तानी लड़कियों का मानना है कि वहां के पुरुष एक से ज्यादा शादी करने के इच्छुक होते हैं. चार शादी करने का रिवाज तो पहले से ही मौजूद है, लेकिन इसके बावजूद वे अपने विवाहेतर संबंधों को भी छुपाने से परहेज नहीं करते. पाकिस्तानी महिलाओं का भरोसा अपने ही समाज के पुरुषों से उठने लगा है, इसलिए वे भारतीय पुरुषों की ओर आकर्षित हो रही हैं.
पाकिस्तान में धार्मिक फैसले ने बढ़ाई नाराजगी
हाल ही में पाकिस्तान की सर्वोच्च धार्मिक संस्था, काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी, ने एक ऐसा निर्णय लिया जिसने पाकिस्तानी महिलाओं की नाराजगी और बढ़ा दी. इस फैसले के अनुसार, अब पाकिस्तानी पुरुषों को दूसरी शादी करने के लिए पहली पत्नी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी. यह निर्णय महिलाओं के लिए और भी अधिक असुरक्षा पैदा कर रहा है.
जब इस मुद्दे पर एक सर्वे किया गया, तो अधिकतर पाकिस्तानी महिलाओं ने इस फैसले का विरोध किया. उन्होंने कहा कि अब वे अपने देश के पुरुषों पर भरोसा नहीं कर सकतीं और भारतीय पुरुषों को ज्यादा बेहतर मानती हैं. कुछ लड़कियों ने तो यहां तक कह दिया कि अगर उन्हें पाकिस्तान और वहां के पुरुषों से छुटकारा पाने के लिए धर्म भी बदलना पड़े, तो वे इसके लिए तैयार हैं.
पाकिस्तानी लड़कियों के लिए भारत क्यों है पसंदीदा?
महिलाओं के इस फैसले के पीछे सिर्फ पुरुषों की बहुविवाह की मानसिकता ही कारण नहीं है. पाकिस्तान की लड़कियां अपने देश की बिगड़ती सामाजिक और आर्थिक स्थिति से भी तंग आ चुकी हैं. वहां महंगाई चरम पर है, रोजगार के अवसर सीमित हैं, और राजनीतिक अस्थिरता भी बनी रहती है. ऐसे में शादी करके किसी बेहतर देश में बसने का सपना देखना स्वाभाविक है.
भारत को लेकर उनका आकर्षण इस वजह से भी बढ़ गया है क्योंकि भारतीय पुरुषों को वे ज्यादा शिक्षित, खुले विचारों वाला और स्थिर करियर वाला मानती हैं. भारतीय समाज में बहुविवाह का चलन नहीं है, और महिलाएं ज्यादा अधिकार प्राप्त हैं. यही वजह है कि पाकिस्तानी युवतियां अब भारतीय दूल्हा पाने की ख्वाहिश जाहिर कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी हिंदूओं की मांग- बांग्लादेश के हो दो टुकड़े, हिंदुओं के लिए बने अलग देश
पाकिस्तानी समाज की प्रतिक्रिया
इस ट्रेंड से पाकिस्तान का रूढ़िवादी समाज काफी परेशान है. कट्टरपंथी लोग इस मुद्दे को लेकर नाराजगी जता रहे हैं और इसे अपने समाज और धर्म के खिलाफ मान रहे हैं. उनका कहना है कि भारतीय संस्कृति को अपनाने की इच्छा रखना देश और इस्लामी परंपराओं के खिलाफ है.
लेकिन सवाल यह उठता है कि पाकिस्तानी समाज इस बात से नाराज क्यों हो रहा है? बेहतर यह होता कि वे अपनी सामाजिक व्यवस्था पर आत्ममंथन करते और समझते कि आखिर उनकी लड़कियां ऐसा क्यों सोच रही हैं. पाकिस्तानी लड़कियों का यह बढ़ता रुझान न केवल वहां की सामाजिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है बल्कि इस बात का भी संकेत दे रहा है कि महिलाएं अब अपनी खुशी और भविष्य को लेकर ज्यादा जागरूक हो रही हैं.
पाकिस्तानी महिलाओं के भारतीय पुरुषों की ओर बढ़ते आकर्षण ने एक दिलचस्प बहस को जन्म दे दिया है. यह सिर्फ शादी और रिश्तों का मुद्दा नहीं, बल्कि एक पूरे समाज की मानसिकता और महिलाओं के अधिकारों का प्रश्न भी है. अगर पाकिस्तान को इस स्थिति से बचना है, तो उसे महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से लेना होगा और उनके अधिकारों की रक्षा करनी होगी. वरना, आने वाले दिनों में यह ट्रेंड और भी तेज हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: 2900 का LPG गैस, 1200 रुपए किलो मांस, टमाटर, प्याज, केला सब महंगा, देखें लिस्ट