35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईजैक जाफर एक्सप्रेस में BLA के फिदायीन तैनात, पाक सेना और विद्रोहियों के बीच भारी संघर्ष जारी

Pakistan Train Hijack: बलूचिस्तान में हाईजैक जाफर एक्सप्रेस अब भी BLA के कब्जे में है. बंधकों के बीच सुसाइड बॉम्बर्स मौजूद हैं, जिससे पाक सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल हो गया है. संघर्ष जारी है.

Pakistan Train Hijack:पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हाईजैक की गई जाफर एक्सप्रेस अब भी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के नियंत्रण में है. इस हमले में अब तक 30 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तानी सेना बंधकों को छुड़ाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं.

सुसाइड बॉम्बर्स के कारण ऑपरेशन में मुश्किलें

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस पर हमला करने वाले विद्रोहियों में सुसाइड बॉम्बर्स भी शामिल हैं. उन्होंने बंधकों के बीच अपने आत्मघाती हमलावरों को बैठा रखा है, जो सुसाइड जैकेट पहने हुए हैं. इस वजह से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को ऑपरेशन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें: कल से 4 दिन की छुट्टी! स्कूल, बैंक और ऑफिस बंद

BLA के लड़ाके बंधकों को “ह्यूमन शील्ड” के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे ऑपरेशन को अंजाम देना और भी कठिन हो गया है. पाकिस्तान की सेना इस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन आत्मघाती हमलावरों की मौजूदगी के कारण कार्रवाई धीमी गति से चल रही है, ताकि बंधकों की जान को कोई नुकसान न पहुंचे.

155 यात्रियों को छुड़ाया गया, 27 विद्रोही ढेर

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने 155 यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की है. वहीं, ऑपरेशन के दौरान 27 विद्रोही मारे गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि जाफर एक्सप्रेस पर हमला करने वाले हमलावर अफगानिस्तान में अपने सहयोगियों के संपर्क में हैं.

इसे भी पढ़ें: 24 घंटे बाद बहुत भयंकर बारिश का हाई अलर्ट, होली से पहले मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

BLA ने पाकिस्तानी सेना को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और हर घंटे 10 बंधकों को मारने की धमकी दी है. विद्रोही संगठन का कहना है कि यदि पाकिस्तानी सेना ड्रोन हमले या गोलाबारी जारी रखती है, तो वे हर घंटे 10 बंधकों को मौत के घाट उतार देंगे.

कैसे हुआ हमला?

पाकिस्तान के क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन को दोपहर 1:30 बजे सिब्बी पहुंचना था, लेकिन बोलान क्षेत्र के माशफाक टनल के पास हमलावरों ने हमला कर दिया. यह इलाका पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है, जहां कुल 17 सुरंगें हैं. जैसे ही ट्रेन टनल नंबर-8 के पास पहुंची, BLA के लड़ाकों ने इसे विस्फोट से उड़ा दिया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई और हाईजैक कर ली गई.

इसे भी पढ़ें: दर्द से चीखता रहा पिता डंडे बरसाती रही बेटी… मौत, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा

BLA ने कैसे दी वारदात को अंजाम?

BLA ने इस हमले की पूरी प्लानिंग पहले से की थी. उनके लड़ाके पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. इस हमले को अंजाम देने के लिए BLA ने अपनी सबसे खतरनाक ब्रिगेड “मजीद ब्रिगेड” और “फतेह” को तैनात किया था. इस हमले के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. सेना की तमाम कोशिशों के बावजूद हालात अब भी काबू में नहीं आए हैं. पाकिस्तान सरकार पर भारी दबाव है कि जल्द से जल्द बंधकों को छुड़ाया जाए और हाईजैक खत्म किया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें