31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Train Hijack: सामने आया ट्रेन हाईजैक के पीछे का कारण, ऑडियो जारी कर BLA ने बताई वजह

Pakistan Train Hijack: बलोच लिबरेशन आर्मी ने एक ऑडियो जारी कर बताया है कि उसने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक क्यों किया है. बलोच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

Pakistan Train Hijack: बलोच लिबरेशन आर्मी की ओर से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने के बाद BLA ने एक ऑडियो जारी किया है. न्यूज चैनल आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीएलए (बलोच लिबरेशन आर्मी) ने अपने जारी ऑडियो में पाकिस्तान की सेना पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बीएलए ने ऑडियो में जिक्र किया है कि उसने इतने लोगों को बंधन क्यों बनाया है. बलोच लिबरेशन आर्मी ने यह भी दावा किया गया है कि उसके पास अभी 200 से ज्यादा नागरिक बंधक हैं.

पाकिस्तानी सेना पर बीएलए ने लगाए गंभीर आरोप

अपनी ऑडियो में बीएलए ने पाकिस्तान की आर्मी पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. बीएलए ने बताया कि पाकिस्तान सेना के अत्याचार और बलूचिस्तान के संसाधनों के शोषण के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है. बलोच लिबरेशन आर्मी ने कहा है कि उनके प्रांत का लगातार शोषण किया गया है. इसके खिलाफ वे आवाज उठा रहे हैं.

190 यात्रियों को बचाने का दावा

इससे पहले पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा है कि बलूचिस्तान हाईजैक रेलगाड़ी के 190 यात्रियों को बचा लिया गया है. सुरक्षाबलों ने यह भी दावा किया है कि 30 उग्रवादियों को अब तक मार गिराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ बुधवार को भी जारी रही. सेना और फ्रंटियर कोर सहित सुरक्षा बल क्वेटा से 160 किलोमीटर दूर एक सुरंग में गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास ट्रेन पर नियंत्रण करने वाले उग्रवादियों का मुकाबला कर रहे हैं. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि यह अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमले में कितने उग्रवादी शामिल हैं, लेकिन उनमें से कुछ अपने आकाओं के संपर्क में रहने के लिए सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बीएलए ने किया हाईजैक

मंगलवार को जब जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, इसी दौरान उग्रवादियों ने विस्फोट कर पहले ट्रेन को बेपटरी किया और उस पर कब्जा कर लिया. जिन नौ डिब्बों पर बीएलए ने कब्जा किया है उसपर करीब 400 यात्री सवार थे. घटना के बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक उग्रवादियों ने छह सैनिकों की हत्या कर दी है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से अब तक मारे गये लोगों की पुष्टि नहीं की है.

हमेशा से अशांत रहा है बलूचिस्तान

पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत हमेशा से अशांत रहा है. लेकिन, यह पहला मौका है जब बलूचिस्तान प्रांत में बीएलए या किसी भी उग्रवादी समूह ने यात्रियों से भरी ट्रेन को हाईजैक किया है. इससे पहले बीएलए के उग्रवादी प्रांत के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षाबलों, प्रतिष्ठानों और विदेशियों पर निशाना बनाते थे. हाल के दिनों में उनके हमलों में खासा इजाफा हुआ था. पिछले साल नवंबर महीने में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बीएलए के एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया था जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. 62 अन्य लोग घायल हो गए थे. ट्रेन हाईजैक के बाद बीएलए ने चेतावनी जारी की है कि अगर पाकिस्तान की सेना कोई अभियान चलाती है तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा. बता दें, बीएलए पर पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका में प्रतिबंध लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें