Pakistan Sindh Firecracker Factory Blast: पाकिस्तान के अंदर हाल के दिनों में हालात और ज्यादा खराब हुए हैं. पहले अदालत के बाहर आत्मघाती हमला और अब सिंध में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका. दोनों घटनाओं में 5 लोगों की जान गई है और दर्जनों घायल हुए. ये घटनाएं बता रही हैं कि पाकिस्तान इस वक्त सुरक्षा के मोर्चे पर किस तरह की मुश्किल से गुजर रहा है.
सिंध में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. लतीफाबाद इलाके में मुची गोठ एयरपोर्ट के पास एक गैरकानूनी पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ. इस धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई दर्जन लोग घायल हैं. कई लोग मलबे में फंसे होने की आशंका है. विस्फोट के बाद का मंजर का वीडियो नीचे देखें.
⚡ Hyderabad, Sindh:
— OSINT Updates (@OsintUpdates) November 15, 2025
Pakistani media says the blast occurred at a firecracker factory.
In Pakistan, everything is magically explained away as a cylinder blast, firecracker mishap, or short circuit 🌚 https://t.co/Otj1jlABIG pic.twitter.com/hsPk9TjwOQ
Pakistan Sindh Firecracker Factory Blast in Hindi: कैसे हुआ धमाका?
धमाका उस समय हुआ जब फैक्ट्री में अचानक आग लगी और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री उड़ गई. यह फैक्ट्री नदी के पास बनी थी और लतीफ़ाबाद पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में आती है. धमाके के बाद फैक्ट्री पूरी तरह ढह गई. जैसे ही धमाके की खबर फैली, रेस्क्यू टीमें और रेंजर्स मौके पर पहुंच गए. राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
कुछ दिन पहले इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला
इस हादसे से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी बड़ा हमला हुआ था. एक स्थानीय अदालत के बाहर आत्मघाती धमाका हुआ जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए. ये हमला इस्लामाबाद के G-11 इलाके में अदालत परिसर के गेट के ठीक पास हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर 12:39 बजे भीड़भाड़ के समय एक हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था. पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी मौके पर पहुंच कर कहे थे कि 12:39 बजे जिला कचहरी पर आत्मघाती हमला हुआ… अब तक 12 लोग शहीद हैं और करीब 27 घायल हैं.
अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच शांति वार्ता ठप हुआ है जहां दोनों देश तीसरे दौर की बातचीत के लिए एकसाथ आए थे. फिलहाल अभी तक दोनों देश अगले शांति वार्ता के लिए राजी या अधिकारीक जानकारी नहीं आया है.
यह भी पढ़ें:

