21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल या इंडिया से? इमरान खान के X अकाउंट को लेकर पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर आसिफ के बयान से मची सनसनी!

Imran Khan X Account Controversy: पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ मेहदी हसन के सामने फंस गए, इमरान खान के ट्विटर अकाउंट पर दिए उलझे बयान, जानिए पूरा सच और हसन की इंटरव्यू से निकले पूरी बात के बारे में.

Imran Khan X Account Controversy: पाकिस्तान की सियासत में एक नाम है-ख्वाजा आसिफ. मुल्क के डिफेंस मिनिस्टर. हाल ही में वे ब्रिटिश-अमेरिकी पत्रकार मेहदी हसन के शो में पहुंचे. यहां सवाल हुआ इमरान खान के ट्विटर अकाउंट पर. लेकिन जैसे ही जवाब देना शुरू किया, आसिफ खुद ही अपने बयान में उलझ गए. कभी बोले अकाउंट जेल से चल रहा है, कभी कहा इंडिया से ऑपरेट हो रहा है. और सामने बैठे थे मेहदी हसन,जिन्हें दुनिया जानती है, कड़क सवाल पूछने और सामने वाले को कटघरे में खड़ा करने के लिए.

Imran Khan X Account Controversy: ख्वाजा आसिफ का बयान 

इंटरव्यू में आसिफ ने कहा,“इमरान खान जेल के अंदर से ट्विटर चला रहे हैं.” यह सुनते ही मेहदी हसन ने उन्हें याद दिलाया कि लेकिन आपने तो पहले कहा था कि इंडिया उनके अकाउंट को कंट्रोल कर रहा है. तो अब सच्चाई क्या है? जेल या इंडिया? यहीं से आसिफ का कॉन्फिडेंस हिल गया. कभी बोले,“जेल से चला रहे हैं.” फिर बोले,“नहीं तो कोई और चला रहा है.” जब सबूत मांगा गया तो उन्होंने “इंटेलिजेंस सोर्सेज” का हवाला दिया, लेकिन पब्लिकली कुछ भी दिखाने से इंकार कर दिया. मेहदी ने फिर सवाल दागा कि अगर सबूत दिखा नहीं सकते तो दावा क्यों? आसिफ का जवाब आया कि क्योंकि सबूत हैं. यानी बात गोल-गोल घुमती रही, लेकिन ठोस कुछ सामने नहीं आया.

इमरान खान की गिरफ्तारी पर सवाल

मेहदी हसन ने यह भी पूछा कि अगस्त 2023 से इमरान खान जेल में हैं, जबकि संयुक्त राष्ट्र के एक्सपर्ट्स तक कह चुके हैं कि यह डिटेंशन इलीगल है. इस पर भी आसिफ सीधा जवाब देने से बचते रहे और बोले कि उन्हें पहले साबित करना होगा कि उनके हाथ साफ हैं.

पढ़ें: पाकिस्तान बना ‘ग्लोबल टेरर फैक्ट्री’, UNGA में गरजे जयशंकर, कहा- पहलगाम हमले समेत हर बड़े आतंक की जड़ यहीं

मेहदी हसन कौन हैं?

मेहदी हसन, जिनका पूरा नाम मेहदी रजा हसन है, का जन्म 10 जुलाई 1979 को स्विनडन, इंग्लैंड में हुआ था और वे ब्रिटेन और अमेरिका दोनों के नागरिक हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के क्राइस्ट चर्च से पढ़ाई की और अपने करियर की शुरुआत आईटीवी  के जोनाथन डिम्बलबे शो में रिसर्च और प्रोडक्शन के काम से की.

इसके बाद उन्होंने बीबीसी और चैनल 4 जैसे प्लेटफॉर्म पर काम किया. 2009 में वे न्यू स्टेट्समैन से जुड़े और फिर द हफिंगटन पोस्ट UK में पॉलिटिकल डायरेक्टर बने. 2012 में उन्होंने अल जज़ीरा इंग्लिश से जुड़कर हेड टू हेड और अपफ्रंट जैसे प्रोग्राम की मेजबानी की. बाद में उन्होंने MSNBC और पीकॉक पर द मेहदी हसन शो लॉन्च किया, जो जनवरी 2024 में बंद हो गया. इसके बाद उन्होंने द गार्डियन में कॉलम लिखना शुरू किया और उसी साल अपनी मीडिया कंपनी जेटियो की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor : UN में भारत ने पाकिस्तान को धोया, कहा– हमले के बाद गिड़गिड़ाने लगा था पाक

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel