29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आखिर कहां गायब हो गया पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर ? छह लोग थे सवार, पीएम शहबाज शरीफ चिंतित

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कॉर्प कमांडर क्वेटा लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सहित सीनियर अधिकारियों को ले जा रहा सैन्य हेलीकॉप्टर गायब हो गया है जो चिंता का विषय है.

पाकिस्तान सेना के एक हेलीकॉप्टर के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ राहत अभियान पर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में दो शीर्ष कमांडर समेत छह लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर का हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया. हेलीकॉप्टर ने उत्थल क्षेत्र से उड़ान भरी थी और यह कराची के मसरूर में पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे की ओर जा रहा था. इसके बाद से वह लापता है और उसका हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट चुका है.

आपको बता दें कि वहां का मौसम खराब है. पुलिस के एक सूत्र ने इस संबंध में जानकारी दी कि ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर पर्वतीय क्षेत्र लसबेला में सस्सी पन्नू नामक स्थान के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने के बाद से हेलिकॉप्टर के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. खराब मौसम की वजह से फिलहाल उसकी तलाशी का अभियान रोकने का काम किया गया है. मौसम साफ होने के बाद हेलीकॉप्टर की खोज शुरू की जाएगी.

Also Read: आतंकवाद पर 11 साल बाद सबसे बड़ा हमला, अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा का सरगना अल जवाहिरी
कोर कमांडर लेफ्टिनेंट भी लापता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हेलीकॉप्टर में कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली, दो मेजर और पाकिस्तान तटरक्षक बल के महानिदेशक ब्रिगेडियर अमजद हनीफ सत्ती भी सवार थे जो लापता हैं. यहां चर्चा कर दें कि असामान्य मॉनसूनी बारिश की वजह से दक्षिणी पाकिस्तान के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है और बहुत से घर तबाह हो गये हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की आयी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कॉर्प कमांडर क्वेटा लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सहित सीनियर अधिकारियों को ले जा रहा सैन्य हेलीकॉप्टर गायब हो गया है जो चिंता का विषय है. देश सभी की सुरक्षित वापसी के लिए कामना कर रहा है. शहबाज शरीफ ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि बलूचिस्तान से आर्मी एविएशन हेलीकॉप्टर का गायब होना चिंता का विषय है. सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए गये देश के इन बेटों की सुरक्षित वापसी हो जाए…इंशा अल्लाह…

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें