10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अल्लाह ने मुझे रक्षक बनाया है, मुझे किसी पद की चाहत नहीं; पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर बड़ा खुलासा

Pakistan Army Chief: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनिर ने राजनीति से दूरी बनाई, अफवाहों का खंडन किया और देश की सुरक्षा, आर्थिक विकास व अंतरराष्ट्रीय संतुलन पर अपने दृष्टिकोण साझा किए. उन्होंने फील्ड मार्शल पदोन्नति और रेको दीक खनन परियोजना का भी जिक्र किया.

Pakistan Army Chief: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनिर ने दोहराया है कि उनका राजनीतिक महत्वाकांक्षा से कोई संबंध नहीं है और वे स्वयं को केवल देश का सेवक मानते हैं. पाकिस्तान के जांग मीडिया ग्रुप के कॉलमिस्ट सुहैल वर्रैच के अनुसार, मुनिर ने हाल ही में ब्रसेल्स, बेल्जियम में उनसे बातचीत में यह स्पष्ट किया. यह यात्रा उन्होंने अमेरिका के दौरे के बाद की थी. मुनिर ने कहा कि भगवान ने मुझे देश का रक्षक बनाया है. मैं इसके अलावा किसी पद की आकांक्षा नहीं रखता. उन्होंने आगे कहा कि मैं एक सैनिक हूं और मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश शहादत है.

Pakistan Army Chief: अफवाहों का खंडन

मुनिर के इस बयान का समय सोशल मीडिया पर अफवाहों के बीच आया, जिसमें कहा जा रहा था कि वे राष्ट्रपति असिफ अली जरदारी को बदलने की योजना बना रहे हैं. वर्रैच के कॉलम के अनुसार, मुनिर ने दो घंटे लंबी बैठक में स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बदलने की अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं. पाकिस्तान सेना ने भी 7 अगस्त को इन अफवाहों को “बेसबुनियाद” बताया. सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, “फील्ड मार्शल आसिम मुनिर के राष्ट्रपति बनने की बातें पूरी तरह से निराधार हैं.”

पढ़ें: भारत पर तीन जगह से परमाणु हमला करेगा पाकिस्तान, मुनीर के बाद एक और पाकिस्तानी ने दी हमले की गीदड़भभकी

Asim Munir Political Ambitions Denial: फील्ड मार्शल पदोन्नति और सैन्य दृष्टिकोण

मई में मुनिर को फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोट किया गया, जिससे वे देश के इतिहास में इस रैंक हासिल करने वाले दूसरे सैन्य अधिकारी बने. यह पदोन्नति भारत के साथ ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच हुई थी.

क्षेत्रीय सुरक्षा और चेतावनी

मुनिर ने भारत और अफगानिस्तान को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि भारत पाकिस्तान की शांति को “प्रॉक्सी” के जरिए अस्थिर करता है या अफगान तालिबान को पाकिस्तान में धकेलता है, तो इसका उत्तर मिलेगा. मुनिर ने यह भी कहा कि अफगानों के प्रति वर्षों की दी गई मदद के बावजूद अब उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है.

सेना प्रमुख ने पाकिस्तान में खनिज क्षेत्र के विकास की महत्वाकांक्षा साझा की. उन्होंने कहा कि देश के पास दुर्लभ पृथ्वी के खजाने हैं, जिससे पाकिस्तान का कर्ज कम होगा और वह समृद्ध देशों में गिना जाएगा. विशेषकर रेको दीक खनन परियोजना से अगले वर्ष से कम से कम 2 अरब डॉलर की शुद्ध आय होने का अनुमान है. मुनिर ने अमेरिकी और चीनी संबंधों के संतुलन को बनाए रखने का भरोसा भी जताया और कहा, “हम एक मित्र की खातिर दूसरे को नहीं छोड़ेंगे.”

पढ़ें: T20 साबित हुई ट्रंप-पुतिन मीटिंग, रूस ने अमेरिका को अलास्का के ग्राउंड पर दी पटखनी, यूक्रेन बना मूकदर्शक

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel